दिल्ली CM रेखा की Z सिक्योरिटी हटाई गई, अब सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस संभालेगी।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को दी गई Z प्लस सिक्योरिटी सोमवार को हटा ली गई। 4 दिन पहले उन पर हमले के बाद यह सुरक्षा दी गई थी, लेकिन अब फिर से जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस को सौंप दी गई है। इस फैसले के पीछे की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है।
हमले के मामले में दूसरी गिरफ्तारी
सीएम रेखा पर हुए हमले की जांच में पुलिस ने रविवार को दूसरी गिरफ्तारी की है। मुख्य आरोपी राजेशभाई सकरिया के सहयोगी तहसीन सैयद को अरेस्ट किया गया। यह हमला 20 अगस्त की सुबह सीएम आवास पर जनसुनवाई के दौरान हुआ था, जिसमें रेखा गुप्ता को हाथ, कंधे और सिर पर चोटें आई थीं।
हमले की साजिश में 10 और संदिग्ध
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले की जांच में पुलिस की रडार पर अब 10 और लोग आए हैं। ये सभी कॉल और चैट के जरिए मुख्य आरोपी राजेशभाई सकरिया के संपर्क में थे। पुलिस की एक टीम राजकोट जाकर 5 और लोगों के बयान दर्ज करने की तैयारी कर रही है, जिनका डेटा आरोपी के मोबाइल से मिला है। आरोपी को हत्या के प्रयास के मामले में 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
हमले से पहले की गई रेकी
जांच में सामने आया है कि आरोपी राजेशभाई ने हमले से एक दिन पहले CM आवास की रेकी की थी। 19 अगस्त को CCTV फुटेज में वह आवास के बाहर और अंदर फोन पर बात करते और रिकॉर्डिंग करते दिखा। आरोपी के मोबाइल से जनसुनवाई कार्यक्रम के दो वीडियो भी बरामद हुए हैं। पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियां अब इस पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुटी हैं।


