संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस मुद्दे पर सख्त रुख अपना लिया है। सरकार ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों (DMs) को निर्देश दिए हैं कि वे अभियान चलाकर उन वक्फ संपत्तियों की पहचान करें जो रेवेन्यू रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हैं और जिन्हें बिना वैध प्रक्रिया के वक्फ घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में सरकार इन संपत्तियों की जांच कर उन्हें जब्त करने की तैयारी में जुट गई है।
रिकॉर्ड बनाम दावा: आंकड़ों में बड़ा अंतर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी वक्फ बोर्ड ने जिन संपत्तियों पर दावा किया है, उनमें से अधिकांश के पास कोई भी आधिकारिक दस्तावेज़ या रेवेन्यू रिकॉर्ड मौजूद नहीं है। रेवेन्यू रिकॉर्ड के अनुसार, सुन्नी वक्फ बोर्ड की केवल 2,500 से अधिक संपत्तियां और शिया वक्फ बोर्ड की 430 संपत्तियां ही वैध रूप से दर्ज हैं। वहीं, वक्फ बोर्ड द्वारा प्रस्तुत किए गए आंकड़ों में सुन्नी वक्फ की 1,24,355 और शिया वक्फ की 7,785 संपत्तियां होने का दावा किया गया है। यह विरोधाभास सरकार की कार्रवाई की मुख्य वजह बना है।

नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई
सरकार का कहना है कि कई संपत्तियों को नियमों की अनदेखी कर वक्फ घोषित किया गया है। अब इन सभी मामलों की विस्तृत जांच की जाएगी और जहां भी वैधता नहीं मिलेगी, उन संपत्तियों को जब्त कर लिया जाएगा। अधिकारियों को साफ निर्देश है कि किसी भी अवैध दावे को बर्दाश्त न किया जाए। योगी सरकार का यह कदम न सिर्फ संपत्ति के सही रिकॉर्ड को दुरुस्त करेगा, बल्कि शासन में पारदर्शिता लाने की दिशा में भी एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।
वक्फ संपत्तियों के आंकड़ों में बड़ा अंतर, सरकार ने उठाया सवाल
वक्फ संशोधन बिल के पास होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने उन संपत्तियों की जांच का आदेश दिया है, जिन पर वक्फ बोर्ड ने दावा किया है लेकिन उनके पास कोई वैध रेवेन्यू रिकॉर्ड नहीं है। सुन्नी वक्फ बोर्ड के अनुसार राज्य में उनकी 1,24,355 संपत्तियां हैं, जबकि शिया वक्फ बोर्ड 7,785 संपत्तियों का दावा करता है। इसके विपरीत, सरकारी रिकॉर्ड में सुन्नी बोर्ड की महज 2,500 से अधिक और शिया बोर्ड की केवल 430 संपत्तियां ही दर्ज हैं। इन आंकड़ों में भारी अंतर ने सरकार को सतर्क किया है और अब अभियान चलाकर अवैध ढंग से वक्फ घोषित की गई संपत्तियों की पहचान कर उन्हें जब्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।



