WPL 2025 के चौथे मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगी। पिछली बार दोनों टीमों की टक्कर फाइनल में हुई थी, जिसमें बेंगलुरु ने दिल्ली को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस बार दिल्ली उस हार का बदला लेना चाहेगी। दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला जीतकर शानदार लय में हैं, जिससे मुकाबला और रोमांचक हो गया है।
बैटिंग सुपरस्टार्स की टक्कर
इस मुकाबले में फैंस को WPL इतिहास की टॉप बैटर – दिल्ली की मैग लैनिंग और शेफाली वर्मा, और बेंगलुरु की एलिस पेरी के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। शेफाली वर्मा अपने तूफानी अंदाज के लिए जानी जाती हैं और हर 10 गेंद पर एक छक्का जड़ने का औसत रखती हैं। वहीं, लैनिंग अपनी क्लासिकल बल्लेबाजी से मैच का रुख पलट सकती हैं।
कोटांबी स्टेडियम पर पहली बार WPL का रोमांच
वडोदरा का कोटांबी स्टेडियम पहली बार WPL की मेजबानी कर रहा है। यहां अब तक हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखे गए हैं। पिच पर शुरुआत में बैटर्स को मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, स्पिनर्स का रोल अहम हो जाता है। छोटी बाउंड्री के चलते फैंस को चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी।

टॉस और चेज का दबदबा
अब तक के तीन मुकाबलों में चेज़ करने वाली टीमों ने जीत दर्ज की है। पिच की नेचर और ओस के कारण यहां टॉस जीतने वाली टीम बॉलिंग करना ही पसंद करेगी। दिल्ली और बेंगलुरु दोनों की बैटिंग लाइनअप मजबूत है, जिससे बड़ा स्कोर या रोमांचक चेज़ की उम्मीद की जा रही है।
कौन मारेगा बाज़ी – संतुलित दिल्ली या चैंपियन बेंगलुरु?
दिल्ली की टीम में लैनिंग, शेफाली और जेमिमा जैसी स्टार बैटर्स के साथ शिखा पांडे जैसी अनुभवी गेंदबाज हैं। वहीं बेंगलुरु की कमान स्मृति मंधाना के हाथों में है, और एलिस पेरी व रेणुका ठाकुर जैसे मैच विनर खिलाड़ी टीम में हैं। इतिहास में भले ही दिल्ली का पलड़ा भारी रहा हो, लेकिन बेंगलुरु मौजूदा चैंपियन है। आज की भिड़ंत तय करेगी कि बदले की कहानी लिखी जाएगी या बेंगलुरु का दबदबा कायम रहेगा।



