इस साल होली और रमजान के शुक्रवार (जुमा) के एक ही दिन पड़ने के कारण उत्तर प्रदेश में प्रशासन सतर्क हो गया है। राज्य के कई जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जुलूस मार्गों पर स्थित मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है ताकि उन पर रंग-गुलाल न पड़े। संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया है और सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।
शाहजहांपुर में 300 साल पुरानी ‘जूता मार होली’ परंपरा
शाहजहांपुर में 300 साल पुरानी ‘जूता मार होली’ परंपरा के चलते प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। यहां लाट साहब का जुलूस निकाला जाताहै, जिसमें एक व्यक्ति को लाट साहब बनाकर भैंसा गाड़ी पर बिठाया जाता है। लोग उस पर रंग और जूते-चप्पल फेंकते हैं। इस दौरान 67 मस्जिदों और मजारों को तिरपाल से ढक दिया गया है ताकि धार्मिक स्थलों पर रंग न पड़े।

संभल में जामा मस्जिद के बाहर कड़ी सुरक्षा
संभल का माहौल संवेदनशील होने के कारण जामा मस्जिद सहित 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया है। पुलिस टीम संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त कर रही है और अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। संभल एसपी केके बिश्नोई ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की जबरदस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जौनपुर में प्रशासन ने किया अलर्ट जारी
जौनपुर में होली और जुमे की नमाज एक साथ होने के चलते प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। अटाला मस्जिद और बड़ी मस्जिद में नमाज का समय बदला गया है। पीस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद जावेद महमूद ने बताया कि नमाज का समय 1 बजे से बढ़ाकर डेढ़ बजे कर दिया गया है ताकि त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके।

लखनऊ में ढाई बजे होगी जुमे की नमाज
लखनऊ में मौलाना फरंगी महली ने होली के मद्देनजर जुमे की नमाज का समय बढ़ाकर ढाई बजे कर दिया है। उन्होंने कहा कि हिंदू समुदाय के लोग आराम से होली मना सकें, इसके लिए यह कदम उठाया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
मुरादाबाद और रामपुर में भी बदला गया समय
मुरादाबाद में शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद ने ऐलान किया कि इस बार जुमे की नमाज दोपहर 2:30 बजे होगी। इसी तरह रामपुर के शहर काजी सैय्यद खुशनुद मियां ने कहा कि लोग अपने मोहल्लों की मस्जिदों में नमाज अदा करें ताकि भीड़ से बचा जा सके। प्रशासन ने सभी नागरिकों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने का अनुरोध किया है।



