ट्रम्प ने चीन को चेताया—200% टैरिफ की धमकी दी, कहा मेरे पास ऐसे कार्ड हैं जिन्हें खोलने पर चीन बर्बाद हो जाएगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर बीजिंग ने अमेरिका को पर्याप्त मात्रा में मैग्नेट (चुंबक) की सप्लाई नहीं की, तो उनके आयात पर 200% तक टैरिफ लगाया जा सकता है। ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत में ट्रम्प ने साफ किया कि वह चीन के साथ बेहतर रिश्ते चाहते हैं, लेकिन व्यापारिक तनाव अब भी बरकरार है। उन्होंने दावा किया कि इस विवाद में वॉशिंगटन की स्थिति कहीं अधिक मजबूत है।
हमारे पास ऐसे कार्ड हैं, चीन बर्बाद हो जाएगा
ट्रम्प ने कहा कि चीन के पास अपने कुछ पत्ते हैं, लेकिन अमेरिका के पास भी ऐसे कार्ड मौजूद हैं जिन्हें अगर खोल दिया जाए तो चीन बर्बाद हो सकता है। हालांकि उन्होंने साफ किया कि वह इन पत्तों को खेलना नहीं चाहते। ट्रम्प ने यह टिप्पणी साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग से मुलाकात के दौरान की। उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में उनकी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात हुई है और वह जल्द बीजिंग की यात्रा पर विचार कर रहे हैं।
टैरिफ वॉर और टली डेडलाइन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की डेडलाइन पहले 12 अगस्त को 90 दिनों के लिए टाल दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया था कि यह डेडलाइन अब 9 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। अमेरिका और चीन के बीच 11 मई को जिनेवा में ट्रेड डील हुई थी, लेकिन उससे पहले दोनों देशों के बीच लंबा टैरिफ वॉर चला। ट्रम्प ने चीन पर 245% तक टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, जिसके जवाब में चीन ने 125% टैरिफ की चेतावनी दी थी। हालांकि, डील के बाद ये कदम लागू नहीं किए गए।
रेयर अर्थ मटेरियल पर चीन की सख्ती
अमेरिका के टैरिफ की जवाबी कार्रवाई के रूप में चीन ने अप्रैल में कई रेयर अर्थ मटेरियल और मैग्नेट्स की सप्लाई रोक दी थी। चीन ने 7 अहम अर्थ मटेरियल्स के निर्यात पर रोक लगाकर कार, ड्रोन, रोबोट और मिसाइलों में इस्तेमाल होने वाले चुंबकों के शिपमेंट भी बंदरगाहों पर रोक दिए। इससे दुनियाभर की ऑटोमोबाइल, एयरोस्पेस और सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री प्रभावित हुई। रेयर अर्थ मटेरियल 17 तत्वों का समूह है, जिसका इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, सौर ऊर्जा, रसायन उद्योग और आधुनिक ऑयल रिफाइनिंग सहित कई हाई-टेक क्षेत्रों में होता है।


