ट्रंप ने भारत पर 20-25% टैरिफ लगाने के संकेत दिए, कहा- अब मैं इंचार्ज हूं, ज्यादा टैरिफ नहीं चलेंगे; 1 अगस्त से लागू हो सकता है फैसला।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को संकेत दिए कि भारत पर 20 से 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जा सकता है। एयर फोर्स वन में मीडिया से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिका पर अन्य देशों की तुलना में ज्यादा टैरिफ लगाता है, जो अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “भारत एक अच्छा दोस्त है, लेकिन अब मैं इंचार्ज हूं, इसलिए यह सब खत्म होगा।” ट्रंप ने बातचीत के दौरान एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर में भूमिका निभाने का दावा भी दोहराया।
1 अगस्त से पहले प्रतिक्रिया
ट्रंप की यह प्रतिक्रिया 1 अगस्त से पहले आई है, जब भारत पर टैरिफ लागू किए जाने की संभावित तारीख मानी जा रही है। हालांकि, अभी तक उन्होंने भारत को टैरिफ को लेकर कोई आधिकारिक पत्र नहीं भेजा है, जैसा कि वह अन्य देशों के साथ कर चुके हैं। इससे पहले 2 अप्रैल को ट्रंप ने 100 से अधिक देशों पर टैरिफ लगाया था, जिसमें भारत पर 26% शुल्क तय किया गया था, जिसे बाद में 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया।
ट्रंप का बदला रुख: भारत को लेकर कड़े संकेत
डोनाल्ड ट्रंप ने पहले कहा था कि भारत जल्द ही अमेरिकी उत्पादों पर जीरो टैरिफ लगाएगा, ठीक इंडोनेशिया मॉडल की तरह। 17 जुलाई को उन्होंने उम्मीद जताई थी कि भारत के साथ एक बड़ा व्यापार समझौता होने वाला है। ट्रंप का दावा था कि जब वह भारत को लेटर भेजेंगे, तो समझौता फाइनल हो जाएगा। इससे पहले, उन्होंने इंडोनेशिया पर 19% टैरिफ लगाया, जबकि इंडोनेशिया में अमेरिकी सामान पर कोई शुल्क नहीं होगा।
25 अगस्त को भारत आएगी US टीम
ट्रंप अब भारत पर 20-25% टैरिफ लगाने की बात कर रहे हैं, जो 1 अगस्त से लागू हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भारत, अमेरिका से ज्यादा टैरिफ वसूलता है। इसी बीच, ट्रेड डील को लेकर बातचीत जारी है। अमेरिका की टीम 25 अगस्त को भारत आकर छठे दौर की चर्चा करेगी। सितंबर-अक्टूबर तक ट्रेड एग्रीमेंट के पहले चरण को पूरा करने की दिशा में काम तेज हो गया है, और एक अंतरिम समझौते की भी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।


