तमिल एक्टर विजय की रैली में मची भगदड़ में 39 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं।

तमिलनाडु के करूर में शनिवार शाम एक्टर विजय की रैली में बड़ा हादसा हो गया। भारी भीड़ के बीच मची भगदड़ में 39 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं। हादसे में 51 लोग ICU में भर्ती हैं और मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, रैली के लिए 10 हजार लोगों की अनुमति थी, लेकिन 1 लाख 20 हजार वर्गफुट क्षेत्र में 50 हजार से अधिक लोग इकट्ठा हो गए थे।
CM स्टालिन की कार्रवाई, विजय पर उठे सवाल
हादसे के बाद CM एमके स्टालिन ने देर रात हाईलेवल मीटिंग कर स्थिति की समीक्षा की और करूर पहुंचकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी व घायलों से मुलाकात की। गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। बताया जा रहा है कि विजय कार्यक्रम में 6 घंटे की देरी से पहुंचे और मंच से 9 साल की बच्ची के गुमने की अपील की, जिसके बाद भगदड़ मच गई। घटना के बाद विजय घायलों से मिलने नहीं गए और चार्टर्ड फ्लाइट से सीधे चेन्नई लौट गए, जिस पर सवाल उठ रहे हैं।
विजय का रुख और सोशल मीडिया पर बयान
हादसे के बाद एक्टर विजय करूर से सीधे त्रिची एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से चेन्नई रवाना हो गए। वे न तो घायलों से मिले और न ही मौके पर कोई सार्वजनिक बयान दिया। हालांकि, विजय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि उनका दिल टूट गया है और वे गहरे दर्द व दुख में हैं। उन्होंने करूर में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
सरकार की सख्त कार्रवाई और पहले की लापरवाही
तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने हादसे की जांच के लिए जस्टिस अरुणा जगदीसन की अध्यक्षता में आयोग गठित किया और मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख व घायलों को 1-1 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की। यह हादसा तब हुआ जब प्रशासन को 30 हजार लोगों की उम्मीद थी, लेकिन 60 हजार से ज्यादा भीड़ पहुंची। इससे पहले नमक्कल में भी विजय की रैली में अव्यवस्था से कई लोग घायल हुए थे, लेकिन आयोजकों ने सबक नहीं लिया।


