स्टार्टअप महाकुंभ 2025 देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए एक ऐतिहासिक आयोजन बनने जा रहा है। 3 से 5 अप्रैल तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में होने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत को नवाचार और उद्यमिता में वैश्विक अग्रणी के रूप में स्थापित करना है। ‘स्टार्टअप इंडिया @ 2047: अनफोल्डिंग द भारत स्टोरी’ थीम के तहत आयोजित यह समागम देश के विकास के अगले दो दशकों की रूपरेखा तैयार करेगा, जिसमें स्टार्टअप्स को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रेरित करने पर जोर रहेगा।

इन्वेस्टर्स, इनोवेटर्स और आइडियाज का संगम
इस भव्य आयोजन में 3,000 से अधिक स्टार्टअप, 1,000 से अधिक निवेशक और इनक्यूबेटर, 50 देशों के 10,000 से अधिक प्रतिनिधि और 50,000 से अधिक बिजनेस विजिटर्स शामिल होंगे। एआई, डीपटेक, हेल्थटेक, एग्रीटेक, क्लाइमेट टेक, फिनटेक, गेमिंग, डिफेंस टेक और मोबिलिटी सहित विभिन्न सेक्टर्स पर केंद्रित थीमैटिक पवैलियन नवाचार की नई राहें खोलेंगे।
स्टार्टअप महारथी चैलेंज: प्रतिभाओं के लिए सुनहरा अवसर
स्टार्टअप महाकुंभ 2025 का मुख्य आकर्षण ‘स्टार्टअप महारथी चैलेंज’ है, जो शुरुआती और उभरते स्टार्टअप्स को अपनी क्षमताएं प्रदर्शित करने का मौका देगा। इस चैलेंज का उद्देश्य ऐसे विचारों और स्टार्टअप्स को पहचानना है जो भारत को नवाचार और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अग्रणी बना सकते हैं। यह मंच प्रतिभाशाली उद्यमियों को अपने आइडियाज को निवेशकों तक पहुंचाने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।

स्टार्टअप लीडर्स की प्रेरक पहल
स्टार्टअप महाकुंभ 2025 देश के अग्रणी स्टार्टअप लीडर्स की दूरदर्शी सोच का परिणाम है। इस आयोजन का नेतृत्व भारत के प्रमुख उद्योग दिग्गज कर रहे हैं, जिनमें अमन गुप्ता (को-फाउंडर, बोट लाइफस्टाइल), अंजली बंसल (फाउंडिंग पार्टनर, अवाना कैपिटल), नितिन कामत (फाउंडर, जीरोधा), पीयूष बंसल (को-फाउंडर, लेंसकार्ट), संजीव बिखचंदानी (फाउंडर, इन्फोएज) जैसे दिग्गज शामिल हैं। फिक्की, एसोचैम, आईवीसीए, नैसकॉम और बूटस्ट्रैप फाउंडेशन जैसे संगठनों के सहयोग और डीपीआईआईटी तथा स्टार्टअप इंडिया के समर्थन से यह महाकुंभ इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी मंच बनने जा रहा है।
शिक्षा, सहयोग और सफलता का समागम
स्टार्टअप महाकुंभ 2025 केवल प्रदर्शन का मंच नहीं है, बल्कि यह स्टार्टअप्स को मजबूत करने वाला एक सशक्त मंच है। यहां कॉन्फ्रेंस, एग्जिबिशन, इन्वेस्टर कनेक्ट, ग्रैंड चैलेंज, नेटवर्किंग इवेंट्स और मास्टरक्लास जैसी गतिविधियों के जरिए स्टार्टअप्स को व्यावहारिक ज्ञान, फंडिंग के अवसर और नए विचारों को आकार देने का मंच मिलेगा। इन सत्रों के जरिए स्टार्टअप फाउंडर्स, इन्वेस्टर्स और नीति निर्माताओं के बीच सार्थक संवाद होगा, जिससे भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम को वैश्विक पहचान मिलेगी।



