सोशल मीडिया पर इन दिनों Ghibli-Style फोटो का क्रेज़ छाया हुआ है। OpenAI ने अपने ChatGPT के लेटेस्ट अपडेट में इमेज जनरेटर टूल को इतना बेहतर बना दिया है कि अब यूजर्स अपनी फोटो को Studio Ghibli की मशहूर फिल्मों जैसे Spirited Away और My Neighbor Totoro के स्टाइल में बदल सकते हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रही हैं और खासतौर पर X (पहले ट्विटर) पर यूजर्स इसे बड़े उत्साह के साथ शेयर कर रहे हैं।

ChatGPT का अपडेटेड इमेज जनरेटर
OpenAI ने हाल ही में अपने GPT-4o मॉडल में इस इमेज जनरेशन फीचर को जोड़ा है। खास बात यह है कि यह नया टूल अब फ्री, प्लस और प्रो सब्सक्रिप्शन वाले सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस अपडेट के बाद अब ChatGPT न सिर्फ टेक्स्ट परफॉर्मेंस में शानदार नतीजे दे रहा है, बल्कि क्रिएटिव इमेज जनरेशन में भी कमाल कर रहा है। यदि आपको यह फीचर अभी तक नहीं दिखा है तो चिंता न करें, क्योंकि कंपनी इसे चरणबद्ध तरीके से सभी यूजर्स तक पहुंचा रही है।
Ghibli-Style फोटो कैसे बनाएं?
अपनी फोटो को Ghibli-Style में बदलना बेहद आसान है। बस आपको ChatGPT में जाकर अपनी फोटो अपलोड करनी है और उसे Ghibli स्टाइल में बदलने के लिए रिक्वेस्ट करनी है। कुछ ही सेकंड्स में आपकी साधारण फोटो एक खूबसूरत, ड्रीम लाइक Ghibli-Style इमेज में तब्दील हो जाएगी। ये ट्रेंड न सिर्फ आपकी सोशल मीडिया प्रोफाइल को आकर्षक बनाएगा, बल्कि क्रिएटिविटी दिखाने का भी शानदार मौका है।

AI आर्ट का बढ़ता क्रेज़
OpenAI के नए इमेज जनरेटर फीचर ने सोशल मीडिया पर क्रिएटिविटी की लहर चला दी है। यूजर्स अपनी प्रोफाइल फोटो, पालतू जानवरों और यहां तक कि प्रसिद्ध हस्तियों की तस्वीरों को भी Ghibli-Style में बदल रहे हैं। ये ड्रीमी और मैजिकल तस्वीरें न सिर्फ बेहद आकर्षक लग रही हैं, बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर वायरल भी हो रही हैं। खासतौर पर X (पहले ट्विटर) पर इस ट्रेंड का जबरदस्त प्रभाव दिख रहा है।
सेलिब्रिटीज भी हुए इस ट्रेंड का हिस्सा
OpenAI के CEO Sam Altman ने खुद अपनी एक AI-जेनरेटेड फोटो X पर पोस्ट कर इस फीचर का प्रचार किया। दिलचस्प बात ये है कि X के CEO एलन मस्क भी इस ट्रेंड में पीछे नहीं रहे। उन्होंने खुद को The Lion King के Rafiki के रूप में दिखाते हुए एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे Doge को उठाए हुए नजर आ रहे हैं। इस तरह इस नए फीचर ने न सिर्फ आम यूजर्स बल्कि दिग्गज हस्तियों को भी अपनी ओर आकर्षित कर लिया है।



