संसद सत्र के 9वें दिन बिहार वोटर वेरिफिकेशन को लेकर हंगामे के आसार, पिछले 3 दिनों से ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर चली बहस।

संसद के मानसून सत्र के 9वें दिन भी बिहार वोटर वेरिफिकेशन मामले को लेकर हंगामा होने की संभावना है। विपक्ष ने सोमवार को लोकसभा में मांग की थी कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद इस गंभीर मुद्दे पर चर्चा कराई जाए। विपक्ष लगातार सरकार पर चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए सदन में बहस की मांग कर रहा है।
पहलगाम हमले पर सरकार का जवाब
पिछले तीन दिनों में संसद में पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर गहमागहमी बनी रही। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया के किसी नेता ने जंग नहीं रुकवाई, वहीं राहुल गांधी ने पीएम को चुनौती दी कि वे सदन में कहें कि ट्रम्प झूठ बोल रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बताया कि 28 जुलाई को ऑपरेशन महादेव में तीन आतंकियों — सुलेमान, अफगान और जिब्रान — को मार गिराया गया।
मानसून सत्र में 18 बैठकें
संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा, जिसमें कुल 18 बैठकें निर्धारित हैं। इस दौरान सरकार की योजना है कि 8 नए विधेयक पेश किए जाएं और 7 लंबित विधेयकों पर चर्चा हो। इन विधेयकों में मणिपुर GST संशोधन बिल 2025, नया इनकम टैक्स बिल और नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल शामिल हैं। नया इनकम टैक्स बिल 1961 के कानून को बदलने जा रहा है, जिस पर बनी संसदीय समिति ने 285 सुझाव दिए हैं और रिपोर्ट 622 पन्नों की है।
राज्यसभा में तीखी बहस
राज्यसभा में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। खड़गे ने प्रधानमंत्री से जवाबदेही की मांग की, जिस पर नड्डा ने टिप्पणी की कि खड़गे मेंटल बैलेंस खो बैठे हैं। इस बयान से खड़गे भड़क गए और विरोध जताया। अंततः जेपी नड्डा को खड़गे की भावनाएं आहत होने पर माफी मांगनी पड़ी।


