पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर आज लोकसभा में 16 घंटे चर्चा, विपक्ष ने इंटेलिजेंस फेलियर पर सरकार को घेरा।

संसद के मानसून सत्र के छठे दिन सोमवार को लोकसभा में पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की विशेष चर्चा होगी। चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे, जबकि गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी चर्चा में शामिल होने की संभावना है। सरकार की ओर से इस मुद्दे पर विस्तार से स्थिति स्पष्ट करने की तैयारी है।
विपक्ष हमलावर, तीखी बहस के आसार
विपक्ष की ओर से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई सांसद सरकार को घेरने की रणनीति में हैं। विपक्ष लगातार पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के सीजफायर दावे पर सरकार से जवाब मांगता आ रहा है। पहले हफ्ते के हंगामे के बाद सोमवार को सभी दलों की सहमति से विशेष चर्चा का फैसला हुआ है। मंगलवार को राज्यसभा में भी इसी मुद्दे पर 16 घंटे की बहस होगी।
पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष ने घेरा
लोकसभा में आज पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब तक आतंकी न मारे गए हैं, न पकड़े गए। जम्मू-कश्मीर में इंटेलिजेंस फेलियर की बात खुद लेफ्टिनेंट गवर्नर ने मानी है। उन्होंने ट्रम्प के सीजफायर दावों और सेना अधिकारियों के बयानों का हवाला देते हुए सरकार से जवाब मांगा। जवाब में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि सरकार चर्चा से भाग नहीं रही, बल्कि हर पहलू पर विस्तार से जवाब देगी।
मानसून सत्र में 8 नए बिल
मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा, जिसमें कुल 18 बैठकें होंगी और 15 से अधिक बिल पेश किए जाएंगे। केंद्र सरकार इस सत्र में 8 नए विधेयक लेकर आएगी, जिनमें मणिपुर GST संशोधन बिल, नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल और नया इनकम टैक्स बिल प्रमुख हैं। 622 पन्नों का यह नया बिल 1961 के पुराने एक्ट को पूरी तरह बदल देगा। पहले ही दिन इसकी रिपोर्ट लोकसभा में रखी जाएगी, जिसमें 285 सुझाव शामिल हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते 13 और 14 अगस्त को संसद की कार्यवाही स्थगित रहेगी।


