प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में स्थित श्री आनंदपुर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने गुरुजी महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना की और अद्वैत दर्शन की महत्ता पर प्रकाश डाला। पीएम मोदी ने कहा कि महाराज जी ने अद्वैत के जटिल ज्ञान को सहज भाषा में आमजन तक पहुंचाया। उन्होंने मानवता की एकता, सेवा भावना और पर्यावरण संरक्षण को सरकार की प्राथमिक नीतियों में शामिल बताते हुए कहा कि “एक पेड़ मां के नाम” जैसे अभियानों के माध्यम से हम प्रकृति और परंपरा दोनों को संजो रहे हैं। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि संस्कृति केवल पहचान नहीं, बल्कि सामर्थ्य भी देती है।
रामवन गमन पथ और चंदेरी साड़ी से जुड़े विकास कार्यों पर पीएम का ज़ोर
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आनंदपुर धाम और अशोकनगर का समग्र विकास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चंदेरी साड़ी को GI टैग मिल चुका है, जिससे इसकी वैश्विक पहचान और भी सशक्त होगी। पीएम ने “रामवन गमन पथ” के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इसका एक हिस्सा मध्य प्रदेश से होकर गुजरेगा, जिससे धार्मिक पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत को नया जीवन मिलेगा। सिंहस्थ जैसे भव्य आयोजनों की तैयारियों की भी सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित किया जाए।

पीएम मोदी ने की पूजा-अर्चना और सत्संग में लिया भाग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के ईशागढ़ स्थित श्री आनंदपुर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और सत्संग में भाग लिया। उन्होंने कहा कि यह भूमि साधारण नहीं, बल्कि संतों की तपस्या और परमार्थ से पवित्र हुई है। मोदी ने कहा, “आनंदपुर धाम में आकर हृदय आनंद से भर गया है। जिस धरती पर संतों ने परमार्थ को परंपरा बना दिया हो, वो वंदनीय है।” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्यपाल मंगू भाई पटेल और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे। सिंधिया ने सत्संग स्थल पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, भक्तों में दिखा उत्साह
पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए आनंदपुर धाम में सुरक्षा के बेहद कड़े इंतज़ाम किए गए थे। आम लोगों की एंट्री रोक दी गई थी और पूर्व सांसदों व विधायकों को भी चेकिंग के बाद ही अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई। करीब दो किलोमीटर दूर से चेकिंग प्रक्रिया चालू थी। प्रधानमंत्री को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मंदिर गेट के बाहर एकत्र हुए, लेकिन दर्शन न कर पाने पर कुछ लोगों ने गेट पर नाराजगी जताई, जिन्हें पुलिस ने शांतिपूर्वक समझाकर हटाया। वहीं, पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दौरे की जानकारी साझा करते हुए लिखा कि “हम देश की सांस्कृतिक-आध्यात्मिक विरासत की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं।”



