टीवी ऐड से नाराज ट्रम्प ने भारत के बाद अब कनाडा पर भी 45% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने का ऐलान किया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इससे पहले से लागू 35% टैरिफ के साथ अब यह दर बढ़कर 45% हो जाएगी। कनाडा, भारत के अलावा वह दूसरा देश बन गया है जिस पर अमेरिका ने एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया है। ट्रम्प पहले ही रूस से तेल खरीदने के चलते भारत पर 25% टैरिफ बढ़ा चुके हैं।
टीवी विज्ञापन से भड़के ट्रम्प
दरअसल, ट्रम्प उस टीवी विज्ञापन से नाराज हुए जिसमें पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के शब्दों का इस्तेमाल करते हुए टैरिफ को नुकसानदेह बताया गया था। यह विज्ञापन कनाडा के ओंटारियो राज्य ने बेसबॉल मैच के दौरान प्रसारित किया था। ट्रम्प ने इसे “फर्जी” बताते हुए सोशल मीडिया पर हमला बोला और कहा कि कनाडा ने रीगन के विचारों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया। विज्ञापन पर विवाद बढ़ने के बाद ओंटारियो सरकार ने इसे हटाने की घोषणा कर दी।
विज्ञापन पर नाराजगी से बढ़ा विवाद
ट्रम्प ने कनाडा पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान करते हुए कहा कि ओंटारियो सरकार को विवादित विज्ञापन तुरंत हटा देना चाहिए था, लेकिन उसने जानबूझकर वर्ल्ड सीरीज के दौरान इसे प्रसारित किया। यह वही प्रतिष्ठित बेसबॉल चैंपियनशिप है, जो हर साल अमेरिका और कनाडा में आयोजित होती है। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ट्रम्प इस नए टैरिफ को लागू करने के लिए कौन-सा कानूनी अधिकार इस्तेमाल करेंगे, और यह टैक्स किस तारीख से लागू होगा।
कनाडा की अर्थव्यवस्था पर असर की आशंका
एजेंसी रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रम्प के नए टैरिफ फैसले से कनाडा की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हो सकता है। जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट बताती है कि अगले पांच वर्षों में कनाडा की GDP में लगभग 1.2% की गिरावट आ सकती है। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी इस प्रभाव को कम करने के लिए अमेरिका से बातचीत की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल, अमेरिका कनाडा पर 35% टैरिफ के साथ स्टील और एल्युमीनियम पर 50% टैक्स भी वसूल रहा है, जबकि अधिकांश व्यापारिक वस्तुएं USMCA समझौते के तहत टैरिफ मुक्त हैं।


