प्रयागराज में महाकुंभ का आज 43वां दिन है और मेले के समापन में अब सिर्फ दो दिन शेष हैं। आस्था और भक्ति के इस महासंगम में श्रद्धालुओं का उत्साह लगातार बना हुआ है। दोपहर 2 बजे तक 91 लाख से अधिक लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। 13 जनवरी से अब तक 62.97 करोड़ श्रद्धालु इस पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं। हालाँकि, दोपहर बाद भीड़ में थोड़ी कमी देखने को मिली। संगम स्टेशन से लेकर मुख्य स्नान घाट तक भारी भीड़ के कारण यातायात प्रभावित हुआ।
बॉलीवुड सितारों की उपस्थिति से बढ़ी रौनक
महाकुंभ में इस बार बॉलीवुड की भी चमक देखने को मिली। मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार ने संगम में पवित्र स्नान किया, वहीं अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी महाकुंभ पहुंचीं। उन्होंने परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती से आशीर्वाद लिया। इन सितारों के आने से श्रद्धालुओं में उत्साह और भी बढ़ गया। उनके दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे कुछ स्थानों पर अव्यवस्था की स्थिति बन गई।

यातायात जाम बना श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत
प्रयागराज में महाकुंभ के चलते शहर में यातायात की भारी समस्या बनी हुई है। एंट्री पॉइंट पर पार्किंग स्थल के आसपास जाम की स्थिति बनी हुई है। संगम से करीब 10 किमी पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है, जिसके बाद श्रद्धालुओं को ऑटो, ई-रिक्शा या शटल बसों का सहारा लेना पड़ रहा है। हालांकि, बढ़ती भीड़ को देखते हुए ये परिवहन सुविधाएँ नाकाफी साबित हो रही हैं।
भारी किराया वसूल रहे ऑटो चालक, श्रद्धालु पैदल जाने को मजबूर
भीड़ का फायदा उठाते हुए ऑटो चालकों ने किराए में मनमानी बढ़ोतरी कर दी है। 10 किमी की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं से 1000 रुपये तक वसूले जा रहे हैं, जिससे बहुत से लोग पैदल ही सफर करने को मजबूर हो गए हैं। प्रशासन की ओर से इस पर सख्ती नहीं दिखाए जाने के कारण श्रद्धालुओं में नाराजगी बढ़ रही है। लोगों का कहना है कि सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि अव्यवस्था पर नियंत्रण पाया जा सके।

महाशिवरात्रि पर शोभायात्रा रद्द, बोर्ड परीक्षा की तारीख बदली
महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रयागराज में 16 किमी लंबी शोभायात्रा निकाली जाती है, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं। लेकिन प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इसे इस बार रद्द करवा दिया है। पुलिस ने कमेटी से बातचीत कर शोभायात्रा न निकालने पर सहमति बना ली है। इसके अलावा, जाम की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने 24 फरवरी को होने वाली 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर 9 मार्च को कराने का निर्णय लिया है। इससे परीक्षार्थियों को किसी भी असुविधा से बचाया जा सकेगा।



