
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में 2020 से बन रही 6.5 किलोमीटर लंबी स्ट्रेटेजिक जेड-मोड़ टनल तैयार हो चुकी है। अगर मौसम सही रहा तो इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद जाकर 13 जनवरी को कर सकते हैं। श्रीनगर-लेह नेशनल हाइवे पर 2400 करोड़ रुपए में बनी यह टनल रणनीतिक रूप से बेहद अहम है। ये गगनगीर से सोनमर्ग घाटी को 12 महीने जोड़े रहेगी। सेना को भी बॉर्डर तक आपूर्ति पहुंचाने में बहुत कम समय लगेगा। बर्फबारी के वक्त ये रास्ते बंद रहते हैं। जेड-मोड़ टनेल जोजिला सुरंग प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जो इसके आगे बन रही है। इसका काम पूरा होने के बाद श्रीनगर से लेह किसी भी मौसम में आ-जा सकेंगे। ये लद्दाख क्षेत्र को पूरे वर्ष सड़क मार्ग से सुलभ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।
प्रमुख इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के निर्माण में शामिल एक अधिकारी के अनुसार, अगर मौसम अच्छा रहा तो पीएम मोदी खुद जाकर सुरंग का उद्घाटन कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर मौसम खराब रहा तो सुरंग का ऑनलाइन उद्घाटन किया जाएगा।’ सुरंग परियोजना का नाम लिए बिना जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी एक्स पर लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर, खास तौर पर मध्य कश्मीर, आने वाले दिनों में इन्फ्रास्ट्रक्चर के एक महत्वपूर्ण हिस्से के उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। यह प्रोजेक्ट घाटी में शीतकालीन पर्यटन के विस्तार के लिए एक गेम चेंजर साबित होगा।’
कंगन के गुंड इलाके के आसपास भारी बर्फबारी के कारण सर्दियों के महीनों में श्रीनगर-सोनमर्ग सड़क को बंद करना पड़ता है। अधिकारियों ने कहा कि जेड-मोड़ सुरंग के खुलने से सड़क का श्रीनगर-सोनमर्ग हिस्सा हर मौसम में खुला रहेगा। आपको बता दें कि प्रतिष्ठित ज़ेड-मोड़ सुरंग परियोजना पर काम मई 2015 में शुरू हुआ था और पिछले साल पूरा हुआ है। यात्रा के समय को कम करने के अलावा, सुरंग सड़क के उस खतरनाक ट्रैक की जगह लेगी जहां हिमस्खलन की आशंका होती है। सुरंग का सॉफ्ट ओपनिंग फरवरी 2024 में किया गया था। इसके अलावा आपको बता दें कि 20 अक्टूबर 2024 को इसी जेड-मोड़ टनल के दूसरे छोर पर आतंकियों ने मजदूरों पर फायरिंग की थी जिसमें 7 लोगों की जान भी चली गई थी।


