प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के दौरे के दौरान दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल, चिनाब रेलवे ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। यह ऐतिहासिक पुल 70 साल पुराने सपने को साकार करता है और भारतीय रेलवे की इंजीनियरिंग क्षमता का शानदार उदाहरण है। इस पुल की मदद से कटरा से श्रीनगर और फिर बारामूला तक की यात्रा सुगम हो जाएगी, जिससे कश्मीर के विकास को नई गति मिलेगी।
कटरा-श्रीनगर वंदे भारत: विकास की नई रफ्तार
पीएम मोदी कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे, जो रियासी जिले के कटरा से शुरू होकर पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला को पार करते हुए श्रीनगर और बारामूला तक पहुंचेगी। इस ट्रेन का ट्रायल 25 जनवरी को किया गया था, जिसमें यह 160 किलोमीटर का सफर महज 3 घंटे में पूरा करने में सफल रही। यह ट्रेन कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
![]()
जम्मू रेलवे स्टेशन विस्तार: सीधी ट्रेन सेवा की तैयारी
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के अनुसार, फिलहाल जम्मू रेलवे स्टेशन पर मरम्मत और विस्तार कार्य चल रहा है, जिसके कारण ट्रेन सेवा अस्थायी रूप से कटरा से शुरू की जा रही है। अगस्त तक यह सेवा जम्मू से शुरू होने की संभावना है। हालांकि, अभी दिल्ली या अन्य हिस्सों से कश्मीर के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं होगी, लेकिन भविष्य में जम्मू को इस सेवा से जोड़ा जाएगा, जिससे यात्रा और भी सुविधाजनक हो जाएगी।
यूएसबीआरएल परियोजना: कश्मीर को जोड़ने की दिशा में ऐतिहासिक कदम
उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के तहत कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने का सपना धीरे-धीरे साकार हो रहा है। 272 किलोमीटर लंबी इस परियोजना के तहत विभिन्न चरणों में रेल खंडों को जोड़ा गया है। अक्टूबर 2009 में 118 किलोमीटर लंबे काजीगुंड-बारामूला खंड की शुरुआत हुई, जिसके बाद 2013 में बनिहाल-काजीगुंड लिंक और 2014 में उधमपुर-कटरा खंड का निर्माण पूरा हुआ। पिछले साल फरवरी में 48.1 किलोमीटर के बनिहाल-संगलदान खंड और जून में 46 किलोमीटर लंबे संगलदान-रियासी खंड को जोड़ा गया। हाल ही में 17 किलोमीटर लंबे रियासी-कटरा खंड का कार्य भी पूरा कर लिया गया है, जिससे यह परियोजना अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। अब, चिनाब ब्रिज के उद्घाटन और कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत के साथ, यह ऐतिहासिक परियोजना कश्मीर के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए तैयार है।



