नई दिल्ली में ABVT-CDS और PEFI ने दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और वैश्विक अवसर सुनिश्चित करने के लिए ऐतिहासिक एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

नई दिल्ली में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र (ABVT-CDS), ग्वालियर और फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (PEFI) ने दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए समावेशी और सशक्त खेल अवसर सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एमओयू पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता भारत में पेरा-स्पोर्ट्स को पेशेवर प्रशिक्षण, अनुसंधान और वैश्विक प्रतिस्पर्धा तक ले जाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।
पैरा एथलीटों के लिए नए अवसर
इस एमओयू के तहत ABVT-CDS को देश में पेरा-स्पोर्ट्स का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने पर ध्यान दिया जाएगा। इसमें कोचिंग विशेषज्ञता, खेल विज्ञान पर आधारित रिसर्च, शैक्षणिक सहयोग और खेल अधोसंरचना का विस्तार शामिल है। इस पहल से पेरा एथलीटों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और विश्वस्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के अवसर मिलेंगे, जिससे भारत के दिव्यांग खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के लिए पूरी तरह तैयार होंगे।
सशक्त नेतृत्व और भागीदारी
एमओयू हस्ताक्षर समारोह में ABVT-CDS की ओर से निदेशक श्री विनीत सिंगल और उप निदेशक सुश्री पल्लवी राय, जबकि PEFI की ओर से संस्थापक एवं राष्ट्रीय सचिव डॉ. पीयूष जैन और चेयरमैन डॉ. ए.के. उप्पल उपस्थित रहे। दोनों संस्थानों ने इस अवसर पर यह स्पष्ट किया कि दिव्यांग खिलाड़ियों को उचित संसाधन, मार्गदर्शन और अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराए जाने पर वे विश्व स्तर पर भारत का गौरव बढ़ा सकते हैं।
दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए समावेशी खेल इकोसिस्टम
ABVT-CDS और PEFI के इस ऐतिहासिक सहयोग से भारत में दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए एक मजबूत और समावेशी खेल इकोसिस्टम तैयार होगा। यह पहल केवल एक समझौते तक सीमित नहीं, बल्कि पेरा-स्पोर्ट्स को भारत की खेल संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। आने वाले वर्षों में यह साझेदारी दिव्यांग एथलीटों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण, अनुसंधान और प्रतियोगी अवसर प्रदान करेगी और भारत को वैश्विक पैरा खेल मानचित्र पर अग्रणी बनाएगी।


