नेपाल की पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की आज देश की अंतरिम प्रधानमंत्री बनेंगी। कल हुई वर्चुअल मीटिंग में 5000 से ज्यादा Gen-Z युवाओं ने उनके नाम पर सहमति जताई।

नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस रह चुकीं सुशीला कार्की आज देश की अंतरिम प्रधानमंत्री का पद संभालेंगी। आंदोलन से जुड़े करीब 5000 Gen-Z युवाओं ने वर्चुअल मीटिंग कर उनके नाम पर सहमति बनाई। काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने भी उनका समर्थन करते हुए कहा कि अब देश अंतरिम सरकार के पास जाएगा, जो जल्द ही नए चुनाव कराएगी। इस बीच पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली ने बिना नाम लिए भारत पर तख्तापलट का आरोप लगाया और लिपुलेख-कालापानी विवाद का मुद्दा उठाया।
किसान परिवार से सुप्रीम कोर्ट तक का सफर
सुशीला कार्की किसान परिवार में जन्मीं और सात भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं। पिता चाहते थे कि वे डॉक्टर बनें, लेकिन उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से राजनीति शास्त्र में मास्टर्स किया और 1979 में वकालत शुरू की। 11 जुलाई 2016 से 6 जून 2017 तक वे नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रहीं। उनके कार्यकाल में कई हाई-प्रोफाइल फैसले हुए, जिनमें पूर्व मंत्री जयप्रकाश गुप्ता को भ्रष्टाचार में दोषी ठहराना और डीआईजी जयबहादुर चंद की डीजीपी नियुक्ति को रद्द करना शामिल है।
नेपाल में हालात बिगड़े, कर्फ्यू बढ़ा
पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली ने जेन-जी प्रदर्शनकारियों से हिंसा और तोड़फोड़ से दूर रहने की अपील की है। वहीं सेना मुख्यालय के बाहर अंतरिम नेतृत्व को लेकर युवाओं में बहस और झड़प हुई। बढ़ते तनाव को देखते हुए नेपाली सेना ने कर्फ्यू को गुरुवार सुबह तक बढ़ा दिया है। सुप्रीम कोर्ट भवन में आग लगने के बाद सभी कानूनी सुनवाई अनिश्चितकाल तक स्थगित कर दी गई हैं। इस बीच धाडिंग जेल तोड़ने की कोशिश में हुई गोलीबारी में एक कैदी की मौत हो गई और सात घायल हुए।
अंतरिम नेतृत्व पर सहमति, देश संकट में
प्रदर्शनकारियों के एक गुट ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का नेतृत्व सौंपने की सिफारिश की है। लेकिन देश में अराजकता लगातार बढ़ रही है। अब तक 13,500 से ज्यादा कैदी जेलों से फरार हो चुके हैं और त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है, जिससे विदेशी यात्री फंस गए हैं। नेपाल विरोध प्रदर्शनों में अब तक 30 लोगों की मौत और 1,033 घायल हो चुके हैं। इस बीच भारत सरकार ने नेपाल में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट शुरू कर दी है।


