मध्यप्रदेश में नई फसल की आवक और सरकार द्वारा स्टॉक लिमिट लागू करने का सीधा असर दालों और गेहूं के दामों पर दिख रहा है। बीते एक महीने में दालों की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। तुअर दाल, जो पहले 160 रुपए प्रति किलो तक बिक रही थी, अब 100 से 120 रुपए प्रति किलो के दायरे में उपलब्ध हो रही है। इससे आम और मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत मिली है, जो लंबे समय से महंगी दालों के कारण परेशान थे।
गेहूं के दाम में ₹400 से अधिक की गिरावट
दालों के साथ-साथ गेहूं की कीमतों में भी उल्लेखनीय गिरावट आई है। पिछले कुछ महीनों से बढ़ती महंगाई के कारण आम उपभोक्ताओं को गेहूं खरीदना महंगा पड़ रहा था, लेकिन नई आवक और सरकारी नियंत्रण के कारण अब गेहूं के दाम ₹400 तक कम हो चुके हैं। इससे न केवल घरेलू बजट में राहत मिली है, बल्कि खाद्य पदार्थों की कीमतों में स्थिरता आने की भी उम्मीद बढ़ी है।
उत्पादन में बढ़ोतरी से बाजार में सुधार
विशेषज्ञों का कहना है कि प्रमुख निर्यातक क्षेत्रों में इस बार तुअर दाल का उत्पादन बेहतर रहा, जिससे बाजार में पर्याप्त आपूर्ति बनी हुई है। किराना व्यापारियों के अनुसार, पिपरिया और अकोला जैसे शहरों से आने वाली दालें अब कम कीमत पर उपलब्ध हैं। यही कारण है कि इस बार सबसे अच्छी क्वालिटी की तुअर दाल भी 130 रुपए प्रति किलो तक मिल रही है। अगर यही स्थिति बनी रही तो आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं को और भी राहत मिल सकती है।

गेहूं की बढ़ती आवक से दामों में गिरावट
रबी सीजन की मुख्य फसल गेहूं की आवक तेज हो गई है, जिससे कृषि उपज मंडियों में इसके दामों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। कुसमेली मंडी में बीते तीन दिनों में 29 हजार क्विंटल गेहूं की आवक दर्ज की गई है। सोमवार से बुधवार के बीच गेहूं की कीमतों में 400 रुपए प्रति क्विंटल तक की गिरावट आ चुकी है। सोमवार को जहां गेहूं का अधिकतम भाव 3365 रुपए प्रति क्विंटल था, वहीं बुधवार को यह घटकर 2901 रुपए प्रति क्विंटल तक आ गया। न्यूनतम कीमत भी 2450 से घटकर 2411 रुपए प्रति क्विंटल हो गई। इस गिरावट का मुख्य कारण नई आवक और सरकार द्वारा लगाई गई स्टॉक लिमिट बताई जा रही है।
आटा और मैदा के दामों में मामूली असर
हालांकि गेहूं के दामों में गिरावट स्पष्ट रूप से दिख रही है, लेकिन इसका प्रभाव आटा और मैदा के खुदरा बाजार पर अभी हल्का ही पड़ा है। किराना व्यापारियों के अनुसार, चक्की आटे के 50 किलो बैग का दाम 1780 रुपए से घटकर 1720 रुपए हो गया है, जबकि मैदा की 50 किलो बोरी की कीमत 1880 से गिरकर 1810 रुपए तक आ गई है। दूसरी ओर, दालों के दामों में भी राहत देखने को मिल रही है। तुअर 90 से 130 रुपए प्रति किलो, चना 70 से 80 रुपए, मूंग 90 से 115 रुपए, उड़द 100 से 120 रुपए और मसूर 90 से 95 रुपए प्रति किलो के दायरे में बिक रही है।



