जेफ्री एप्स्टीन केस में नाबालिगों के यौन शोषण और मानव तस्करी के आरोपों में कई हाई-प्रोफाइल नाम सामने आए, जिनमें क्लिंटन, प्रिंस एंड्रयू और माइकल जैक्सन शामिल हैं।

टेस्ला और X के सीईओ एलन मस्क ने एक बार फिर अमेरिका की राजनीति में हलचल मचा दी है। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर आरोप लगाया कि वे जेफ्री एप्सटीन केस से जुड़ी सीक्रेट फाइल्स को जानबूझकर सार्वजनिक नहीं कर रहे। मस्क ने कहा कि इन फाइल्स को पब्लिक करना उनकी ‘अमेरिका पार्टी’ की प्राथमिकता है और जनता को सच्चाई जानने का पूरा हक है।
मस्क ने खुद ट्रम्प का नाम लिया
मस्क ने इससे पहले एक पोस्ट में सनसनीखेज दावा किया था कि डोनाल्ड ट्रम्प का नाम एप्सटीन की फाइलों में है और इसी वजह से ये फाइलें छुपाई गई हैं। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी और माना कि उन्होंने कुछ ज्यादा बोल दिया था। फिर भी उन्होंने X पर लगातार ट्रम्प से सवाल पूछे कि अगर वह फाइल्स नहीं जारी करते तो जनता कैसे उन पर भरोसा करेगी।
एप्स्टीन केस में हाई-प्रोफाइल लोगों के नाम आए सामने
जेफ्री एप्स्टीन का नाम नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और मानव तस्करी जैसे गंभीर आरोपों से जुड़ा रहा है। 2006 में पहली बार गिरफ्तारी के बाद भी उसे मामूली सजा मिली, लेकिन 2019 में दोबारा गिरफ्तार होने पर केस ने बड़ा रूप लिया। वर्जीनिया गिफ्रे नाम की महिला ने एप्स्टीन पर नाबालिग रहते यौन तस्करी में धकेलने का आरोप लगाया और कोर्ट में गवाही भी दी।
क्लिंटन, प्रिंस एंड्रयू और जैक्सन जैसे नाम भी शामिल
जनवरी 2024 में अमेरिकी कोर्ट ने एप्स्टीन से जुड़ी कुछ फाइल्स सार्वजनिक कीं, जिनमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू और सिंगर माइकल जैक्सन जैसे नाम शामिल थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्लिंटन और एंड्रयू के साथ एप्स्टीन की करीबी दोस्ती थी। हालांकि क्लिंटन पर लगे आरोप कभी साबित नहीं हो पाए। केस में कई ऐसे खुलासे हुए जिनसे दुनियाभर में हलचल मच गई।


