CM मोहन यादव बोले- किसानों को स्वावलंबी बनाने के लिए कृषि, पशुपालन, खाद्य प्रसंस्करण और सम्मान निधि पर सरकार का फोकस।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज मध्यप्रदेश कई मामलों में देश में अव्वल है और सरकार साझा प्रयासों के साथ प्रदेश को और आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। खेती-किसानी, पशुपालन, खाद्य प्रसंस्करण और नए उद्योगों की स्थापना के जरिए युवाओं को रोजगार दिलाने पर सरकार का खास फोकस है। उन्होंने कहा कि सरकार सबको विश्वास में लेकर विकास की दिशा में आगे बढ़ रही है।
रोजगार और निवेश के नए अवसर
सीएम यादव ने बताया कि प्रदेश में लगभग रोजाना नए उद्योग-धंधों की स्थापना हो रही है, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि धार जिले में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन होने जा रहा है। इससे पहले 3 सितम्बर को नई दिल्ली में इच्छुक निवेशकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग होगी, जिससे बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
पर्यटन और निवेश को नई दिशा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में धार्मिक, आध्यात्मिक, मेडिकल, फॉरेस्ट और वाइल्ड लाइफ टूरिज्म पर विशेष फोकस किया जा रहा है। 13 प्रमुख तीर्थस्थानों पर स्थायी निर्माण और बेहतर प्रबंधन किया जा रहा है। श्रीमहाकाल लोक के निर्माण के बाद 2024 में उज्जैन में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे, जिससे टूरिज्म को नई उड़ान मिली। इसी मॉडल पर अब पूरे प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। साथ ही निवेशकों को आकर्षित करने के लिए लैंड बैंक, सरप्लस बिजली और 18 नई औद्योगिक नीतियां लागू की गई हैं।
कानून व्यवस्था और विकास पर जोर
सीएम यादव ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में मजबूत कानून व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। असामाजिक और गुंडा तत्वों के लिए मध्यप्रदेश में कोई जगह नहीं होगी और ऐसे लोगों का सफाया किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकलुभावन वादों की जगह सरकार जनहित के ठोस फैसलों पर काम कर रही है। प्रदेश की बेहतरी और विकास के लिए सरकार हर जरूरी निर्णय लेने को तैयार है।


