सीढ़ियों में लाल पत्थर लगाए जाएंगे
मंडला में पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने नर्मदा तट माहिष्मती घाट में सौंदर्याकरण कार्य का शिलापूजन किया….. घाट में सौंदर्याकरण के अंतर्गत करीब 1 करोड़ की लागत से सीढ़ियों में लाल पत्थर लगाए जाएंगे….. दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग की जाएगी, घाट में आर्च, सेल्फी पॉइंट सहित अन्य कार्य किए जाएंगे……..



