सीएम मोहन यादव बोले—मध्यप्रदेश अब ‘मॉडल प्रदेश’, निवेशकों के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और सरल नीतियां उपलब्ध

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज इन पीएम मित्र पार्क इंटरैक्टिव सेशन में हिस्सा लिया। उनके साथ केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश के अधिकारियों ने निवेशकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग कर राज्य की नीतियों, अधोसंरचना और नए अवसरों की जानकारी साझा की। टेक्सटाइल हब के रूप में उभरते मध्य प्रदेश की विशेषताओं को विस्तार से निवेशकों के सामने रखा गया।
“मध्यप्रदेश अब मॉडल प्रदेश”
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश कपास उत्पादन में अग्रणी है और गुजरात-मध्यप्रदेश की सीमा पर पीएम मित्र पार्क विकसित हो रहा है। यहां कच्चे माल से लेकर संचालन तक सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था, मजबूत कनेक्टिविटी, स्किल्ड मैनपावर और सरल नीतियां प्रदेश को निवेशकों के लिए सबसे अनुकूल बनाती हैं। सीएम ने उद्योगपतियों से राज्य में निवेश कर रोजगार सृजन में सहयोग देने की अपील की और आश्वस्त किया कि व्यापार को गति देना सरकार की जिम्मेदारी है।
पीएम मोदी के मार्गदर्शन में टेक्सटाइल को नई दिशा
कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर स्तर पर किसान, बाजार और परंपराओं को गति प्रदान कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में टेक्सटाइल सेक्टर को नई दिशा मिली है। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से भारत कपड़ा उद्योग, मसाला व्यापार और स्वर्ण आभूषण में अग्रणी रहा है, लेकिन तकनीक की कमी ने इसकी क्षमता को प्रभावित किया। मोदी सरकार के प्रयासों से उद्योगों को आयात शुल्क में छूट जैसी सहूलियतें मिल रही हैं। सीएम यादव ने विश्वास जताया कि पीएम मित्र पार्क युवाओं को रोजगार और प्रदेश को आर्थिक विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
निवेशकों को खुशखबरी और ग्रीन फील्ड की पहचान
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि उद्योगपतियों के सुझावों पर सरकार संवेदनशीलता से विचार कर रही है और जीएसटी काउंसिल व मंत्रिमंडल की बैठक के बाद निवेशकों को खुशखबरी मिल सकती है। उन्होंने बताया कि वैश्विक टेक्सटाइल मार्केट 800 बिलियन डॉलर का है और मंत्रालय ने 40 देशों में निर्यात की योजना बनाई है। वहीं, कपड़ा मंत्रालय की सचिव नीलम शमी राव ने बताया कि मध्यप्रदेश देश का पहला ग्रीन फील्ड राज्य है, जहां पीएम मित्र पार्क के लिए औद्योगिक जमीन आवंटन शुरू हो चुका है। धार का मशहूर बाघ प्रिंट, चंदेरी और महेश्वरी साड़ियां प्रदेश की पहचान हैं। 2000 करोड़ की लागत से बनने वाला यह पार्क सड़क, बिजली, पानी, नई तकनीक और इंडस्ट्रियल हाउसिंग जैसी सुविधाओं से सुसज्जित होगा।


