प्रदेश में मौसम का सिस्टम कमजोर पड़ने से अगले 3 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान हल्की बूंदाबांदी हो सकती है और रविवार को ज्यादातर जिलों में आसमान साफ रहेगा। हालांकि, 23 जुलाई से फिर से तेज बारिश का नया दौर शुरू होने की संभावना है।

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से अब कुछ दिन राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार से सिस्टम कमजोर पड़ गया है, जिससे अगले 3 दिनों तक भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। इस दौरान प्रदेश में सिर्फ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। रविवार को ज्यादातर जिलों में आसमान साफ रहेगा। हालांकि 23 जुलाई से एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है।
अब तक औसत से 8.2 इंच ज्यादा बारिश
इस मानसून सीजन में प्रदेश में अब तक औसतन 20.5 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि सामान्य तौर पर इस समय तक 12.3 इंच पानी गिरता है। यानी औसतन 8.2 इंच अधिक वर्षा हो चुकी है। निवाड़ी और टीकमगढ़ जैसे जिलों में सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो गया है, जबकि कई अन्य जिलों में 80% से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है।
23 जुलाई से फिर सक्रिय होगा सिस्टम
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि अगले 24 घंटे तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। 21 और 22 जुलाई को भी ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। फिलहाल मानसून ट्रफ और डिप्रेशन सक्रिय हैं, लेकिन वे मध्यप्रदेश से काफी दूर स्थित हैं। मौसम विभाग का कहना है कि जब वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की गतिविधि शुरू होगी, तभी प्रदेश में फिर से बारिश का दौर लौटेगा। 23 जुलाई से पूर्वी हिस्सों में तेज बारिश शुरू हो सकती है।
कई जिलों में हल्की बारिश और बिजली
शनिवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम साफ रहा। दोपहर तक केवल श्योपुर में हल्की बारिश हुई। धूप निकलने के बाद खजुराहो का तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि सीधी में 34.6, सतना में 33.9 और मंडला में 33.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। दतिया, रायसेन और नर्मदापुरम में भी तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रहा। रात के समय बालाघाट, शहडोल, छिंदवाड़ा, सीधी, जबलपुर सहित कई जिलों में बिजली की गड़गड़ाहट के साथ हल्की बारिश हुई।


