मानसून सत्र के 17वें दिन वोटर वेरिफिकेशन विवाद पर हंगामे के बीच 8 बिल बिना बहस पास, नया इनकम टैक्स बिल 3 मिनट में मंजूर।

मानसून सत्र के 17वें दिन भी संसद में विपक्ष का प्रदर्शन जारी रहा। बिहार SIR पर चर्चा की मांग के कारण दोनों सदनों में बहस ठप रही और सोमवार को बिना चर्चा के 8 विधेयक पारित कर दिए गए। लोकसभा में नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल, नेशनल एंटी-डोपिंग (संशोधन) बिल, इनकम टैक्स (नंबर 2) बिल और टैक्सेशन लॉ (संशोधन) बिल पास हुए, जबकि राज्यसभा में गोवा ST क्षेत्रों के पुनर्संयोजन, मर्चेंट शिपिंग, मणिपुर विनियोग और मणिपुर GST (संशोधन) बिल को मंजूरी मिली।
वोटर वेरिफिकेशन के खिलाफ विपक्ष का मार्च
सत्र के दौरान विपक्ष के 300 सांसदों ने वोटर वेरिफिकेशन के खिलाफ संसद से चुनाव आयोग तक मार्च निकाला। इस प्रदर्शन में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल थे। पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया, हालांकि दो घंटे बाद रिहा कर दिया गया। विपक्ष का आरोप है कि वोटर वेरिफिकेशन के प्रावधान लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला हैं।
3 मिनट में पास हुआ संशोधित इनकम टैक्स बिल
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में 285 संशोधनों के साथ नया इनकम टैक्स बिल पेश किया, जिसे बिना बहस के ध्वनि मत से मात्र 3 मिनट में मंजूरी मिल गई। नए कानून के तहत अब ‘असेसमेंट वर्ष’ और ‘पिछले वर्ष’ की जगह ‘टैक्स इयर’ शब्द का इस्तेमाल होगा और पुराने कानून की तुलना में धाराओं व शब्दों की संख्या आधी हो गई है। इसमें रिफंड के लिए आईटीआर दाखिल करने की अनिवार्यता खत्म करने, किराए की संपत्ति पर निर्माण पूर्व ब्याज में छूट, जीरो टीडीएस सर्टिफिकेट की बहाली, शेयर मार्केट के नुकसान का एडजस्टमेंट और धार्मिक, शैक्षणिक व चिकित्सा कार्यों को टैक्स फ्री करने जैसे प्रावधान शामिल हैं।
विपक्षी हंगामे में ठप रहा अधिकांश सत्र
21 जुलाई से शुरू हुए मानसून सत्र में विपक्ष के वोटर वेरिफिकेशन विवाद पर लगातार विरोध के चलते कार्यवाही लगभग ठप रही। 16 दिनों में केवल 28 और 29 जुलाई को ही पूरे दिन सदन चला, जब पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई। इस माहौल में सोमवार को बिना बहस के कई विधेयक, जिनमें नया इनकम टैक्स बिल भी शामिल था, पारित कर दिए गए।


