मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय है, ग्वालियर-चंबल और सागर-रीवा संभाग के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में भी बारिश के आसार।

मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद लगातार बारिश का दौर जारी है। शनिवार को प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में बारिश दर्ज की गई, जिससे कई इलाकों में नदी-नाले उफान पर आ गए। सीधी में 2 इंच, रतलाम में सवा इंच, सतना में पौन इंच, जबकि रीवा और खजुराहो में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। भोपाल, धार, गुना, ग्वालियर, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, मंडला समेत कई शहरों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। बारिश और तेज हवाओं के चलते दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
रविवार को मौसम विभाग ने ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी और पन्ना के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है, जहां 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं भिंड, दतिया, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, सतना, रीवा और मऊगंज में भी भारी बारिश का खतरा बना हुआ है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर जैसे प्रमुख शहरों में भी आंधी और बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।
कई सिस्टम कर रहे एक्टिव काम
मध्य प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश का कारण मौसमीय परिस्थितियों में सक्रियता है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक वेद प्रकाश के अनुसार, प्रदेश के ऊपर एक सक्रिय लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) गुजर रहा है, जो वर्षा को तेज बना रहा है। साथ ही, प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में टर्फ की एक्टिविटी और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय है, जो अलग-अलग इलाकों में भारी से लेकर हल्की बारिश करवा रहे हैं। इन सभी मौसम तंत्रों के चलते विशेष रूप से पूर्वी और उत्तरी हिस्सों में अति भारी बारिश का खतरा बना हुआ है।
प्रदेश में बारिश का कहर रहेगा जारी
अगले चार दिन प्रदेश के कई जिलों के लिए गंभीर साबित हो सकते हैं। 22 जून को ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी और पन्ना में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 23 जून को शिवपुरी, अशोकनगर और सागर के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है, जबकि अन्य जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट रहेगा। 24 जून को शहडोल, गुना और अशोकनगर में भी भारी बारिश का अनुमान है, वहीं 25 जून को पन्ना में फिर अति भारी बारिश की चेतावनी है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर जैसे बड़े शहरों में भी आंधी और तेज बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।


