दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही चुनाव आयोग ने दो और विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर और तमिलनाडु की इरोड सीट पर 5 फरवरी को ही उपचुनाव होगा। इनके नतीजे भी 8 फरवरी को ही आएंगे। बर्फीले मौसम की वजह से जम्मू कश्मीर के बडगाम और नगरोटा में चुनाव बाद में होगा.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर पांच फरवरी को उपचुनाव होगा जबकि नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. 2022 के विधानसभा चुनावों में मिल्कीपुर सीट से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद विधायक चुने गए थे. अखिलेश यादव ने 2024 के लोकसभा चुनावों में उन्हें फैजाबाद (अयोध्या) सीट से टिकट दिया और वो बीजेपी के लल्लू सिंह को हराकर चुनाव जीते थे। इसके बाद उन्होंने मिल्कीपुर विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया था और इसी सीट पर अब उपचुनाव होगा.
अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर चर्चा ज़ोरों पर है। बीजेपी जल्द ही उम्मीदवार के चयन पर भी फाइनल मुहर लगा सकती है। बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है। सीएम योगी खुद कई बार अयोध्या का दौरा कर चुके हैं। साथ ही राज्यमंत्री मयंकेश्वर सिंह समेत 6 मंत्रियों को मिल्कीपुर की जिम्मेदारी सौंपी है। योगी सरकार में मंत्री मयंकेश्वर सिंह ने कहा कि हम मार्जिन मतों से चुनाव जीतने जा रहे हैं।
उधर चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद समाजवादी पार्टी ने अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बना दिया है। जानकारी के मुताबिक 17 जनवरी से पहले बीजेपी मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित कर सकती है। दूसरी तरफ कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा है कि वह यूपी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी का समर्थन करेंगे। समाजवादी पार्टी ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को इस सीट से पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिया था।
अयोध्या से समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा है कि मिल्कीपुर की जीत बिल्कुल सुनिश्चित है। वहां की महान जनता हमारे बेटे अजीत प्रसाद को जिताने के लिए पूरी तरह से तैयार बैठी है। समाजवादी पार्टी नेता पवन पांडेय ने भी कहा है कि बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार और लूट की अयोध्या में एक बार फिर हार होने जा रही है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों और किसानों का उत्पीड़न हो रहा है, जनता उसे नकारेगी। मिल्कीपुर की जनता अखिलेश यादव को अपना पूरी समर्थन देगी। उन्होंने कहा कि सीएम योगी को अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए अयोध्या बार-बार आना पड़ रहा है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मिल्कीपुर में हम समाजवादी पार्टी के अपने सहयोगी उम्मीदवार को जिताने का पूरा प्रयास करेंगे।


