
प्रयागराज में महाकुंभ मेला शुरू हो चुका है और श्रद्धालुओं के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। अगर आप दिल्ली से प्रयागराज जाने की सोच रहे हैं, तो अब एयर इंडिया की फ्लाइट ले सकते हैं। एयर इंडिया इस रूट पर डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू कर रही है। महाकुंभ जाने वालों को एयर इंडिया ने ये बड़ा तोहफा दिया है।
अब ख़बर को विस्तार से पढ़ें
दरअसल, महाकुंभ के लिए हवाई यात्रा की भारी मांग आ रही थी। इसी मांग को पूरा करने के लिए एयरलाइन ने मंगलवार को बयान में कहा कि वह 25 जनवरी से 28 फरवरी तक इस मार्ग पर डेली फ्लाइट्स का परिचालन करेगी। फ्लाइट्स में इकॉनमी के साथ-साथ प्रीमियम इकॉनमी क्लास की सीटें भी होंगी। बयान में कहा गया, ‘‘दोनों दिशाओं में सुविधाजनक समय यानी दिन में रवानगी के साथ ये उड़ानें देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण-पूर्व एशिया के कई देशों की यात्रा करने वाले यात्रियों को दिल्ली के रास्ते निर्बाध संपर्क उपलब्ध कराती हैं।”
प्रयागराज के लिए एअर इंडिया फ्लाइट का शेड्यूल
25 जनवरी -31 जनवरी 2025
एआई-2843: दिल्ली-प्रयागराज – प्रस्थान: 14:10, आगमन: 15:20
एआई-2844: प्रयागराज-दिल्ली – प्रस्थान: 16:00, आगमन: 17:10
1 फरवरी – 28 फरवरी 2025
एआई-843: दिल्ली-प्रयागराज – प्रस्थान: 13:00, आगमन: 14:10
एआई-844: प्रयागराज-दिल्ली – प्रस्थान: 14:50, आगमन: 16:00
प्रयागराज के लिए कितना किराया
दिल्ली से प्रयागराज के बीच वन-वे किराया 10 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपए तक है.
अहमदाबाद से प्रयागराज के बीच में वन-वे का किराया 19000 रुपये से लेकर 35000 रुपए है.
चेन्नई से प्रयागराज के बीच का वन-वे का किराया 20,000 से लेकर 33,000 रुपए तक है.
दूसरी फ्लाइट्स के बारे में यहां जानें
एयर इंडिया के अलावा, एलायंस एयर ने चंडीगढ़ से प्रयागराज के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस शुरू की है। यह सर्विस 13 जनवरी से शुरू हो गई है। यह फ्लाइट हर सोमवार को चंडीगढ़ से रवाना हो रही है और हर बुधवार को प्रयागराज से चंडीगढ़ वापस आएगी। इस फ्लाइट का किराया 8000 रुपए से 10,000 रुपए के बीच है। यह फ्लाइट हर सोमवार को शाम 4.30 बजे चंडीगढ़ से रवाना होती है और शाम 6.44 बजे प्रयागराज पहुंचती है। वापसी की उड़ान हर बुधवार को शाम 5.15 बजे प्रयागराज से रवाना होगी और शाम 7.25 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।
फिलहाल एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की प्रयागराज को जोड़ने वाली नियमित सेवाएं संचालित नहीं होती हैं। पिछले महीने स्पाइसजेट ने घोषणा की थी कि वह महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज को दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद से जोड़ने वाली विशेष दैनिक विशेष उड़ानें संचालित करेगी। आपको बता दें कि ये सेवाएं 12 जनवरी से 28 फरवरी तक उपलब्ध रहेंगी। इंडिगो और अकासा एयर भी विभिन्न शहरों से प्रयागराज के लिए उड़ानों का परिचालन करती हैं।


