इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र महीना रमजान आज से शुरू हो गया है। शनिवार शाम चांद दिखने के बाद रविवार से रोजों की शुरुआत हो गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि रमजान आत्मचिंतन, भक्ति और सेवा का महीना है, जो समाज में शांति और सद्भाव लेकर आता है। पीएम मोदी ने इस अवसर पर करुणा, दया और सेवा जैसे मूल्यों को अपनाने की अपील की।
राहुल गांधी और अन्य नेताओं ने दी मुबारकबाद
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी रमजान की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक्स पर लिखा, रमजान मुबारक यह पवित्र महीना आपके जीवन में खुशियां और दिल में शांति लाए। वहीं, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी रमजान की बधाई देते हुए सभी के लिए सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।

अखिलेश यादव और केजरीवाल ने भी दी बधाई
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी रमजान की शुभकामनाएं दीं। अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, “सभी को रमजान की दिली मुबारकबाद।” अरविंद केजरीवाल ने भी इस पाक महीने की बधाई देते हुए सभी के लिए प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया। देशभर में इस्लामिक समुदाय रमजान की शुरुआत पर विशेष नमाज अदा कर रहा है और पहले रोजे की तैयारी कर चुका है।
इबादत, रोजे और रहमत का महीना
रमजान इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना है, जिसे मुसलमान पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाते हैं। इस महीने में रोजा (उपवास) रखा जाता है, जिसमें सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक कुछ भी खाने-पीने की मनाही होती है। यह महीना संयम, आत्मशुद्धि और अल्लाह की इबादत का होता है। रमजान के समापन के बाद ईद-उल-फितर का पर्व मनाया जाता है, जिसे मुसलमान बड़े हर्षोल्लास के साथ परिवार और समाज के साथ मिलकर मनाते हैं। इस दिन लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद देते हैं और विशेष नमाज अदा करते हैं।

प्रियंका गांधी और खरगे ने दी रमजान की शुभकामनाएं
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रमजान की बधाई देते हुए कहा कि यह पाक महीना रहमत और बरकत से भरा हुआ है, और वह दुआ करती हैं कि यह सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लाए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी रमजान की मुबारकबाद दी और कहा कि यह महीना प्रार्थना, क्षमा और सेवा की भावना को बढ़ाने का समय है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे समाज में करुणा, शांति और सौहार्द फैलाने की कोशिश करें।



