मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज देवास जिले की सोनकच्छ तहसील के पीपलरावां गांव में विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और किसान कल्याण योजना के तहत हजारों हितग्राही बहनों और किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर की जाएगी। इस महत्वपूर्ण आयोजन के माध्यम से सरकार महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और किसानों के सशक्तिकरण को एक नई दिशा देने जा रही है।
करोड़ों हितग्राहियों को मिलेगा आर्थिक संबल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को देवास जिले की सोनकच्छ तहसील के ग्राम पीपलरावां में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लाभार्थियों के खातों में राशि अंतरित करेंगे। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 1 करोड़ 27 लाख बहनों को 1553 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 56 लाख लाभार्थियों को 337 करोड़ रुपये और किसान कल्याण योजना के 81 लाख किसानों के खातों में 1624 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। इन योजनाओं के माध्यम से सरकार महिलाओं, किसानों और वरिष्ठ नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है।

144 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव 144 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 53 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें 102 करोड़ रुपये की लागत से 37 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 42 करोड़ रुपये की लागत से 16 नए कार्यों का शिलान्यास शामिल है। इन विकास कार्यों से क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार होगा, जिससे नागरिकों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं प्राप्त होंगी।
मुख्यमंत्री करेंगे हितग्राहियों से सीधा संवाद
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों से सीधा संवाद कर योजनाओं के लाभ और उनके प्रभावों पर चर्चा करेंगे। इस संवाद के जरिए लाभार्थियों को योजनाओं की प्रक्रिया और उनके हक की पूरी जानकारी मिलेगी। सरकार का यह प्रयास है कि योजनाओं का सीधा लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे और उनका सामाजिक और आर्थिक उत्थान सुनिश्चित किया जा सके। सरकार की इन योजनाओं का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना और उनके जीवन स्तर को सुधारना है। मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम से ग्रामीण जनता को योजनाओं की प्रक्रियाओं और उनके लाभों को बेहतर तरीके से समझने का अवसर मिलेगा, जिससे वे अधिक सशक्त और जागरूक बन सकें।



