महाराष्ट्र के डिप्टी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बनाए गए पैरोडी सॉन्ग के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा विवादों में घिर गए हैं। पुलिस ने उन्हें 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि अब तक पुलिस उन्हें दो बार समन भेज चुकी है। इस विवाद ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं।
T-Series का कॉपीराइट नोटिस: पैरोडी पर कसा शिकंजा
कुणाल कामरा ने मिस्टर इंडिया फिल्म के प्रसिद्ध गाने “कहते हैं मुझको हवा हवाई…” की पैरोडी बनाकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसा था। इस वीडियो को लेकर T-Series ने कॉपीराइट नोटिस जारी किया। कामरा ने बताया कि उनके स्टैंड-अप स्पेशल ‘नया भारत’ को यूट्यूब पर ब्लॉक कर दिया गया है, जिससे न केवल उसकी विजिबिलिटी प्रभावित हुई बल्कि मोनेटाइजेशन से होने वाली कमाई भी रुक गई है।

‘कठपुतली बनना बंद करो’: कामरा का T-Series पर पलटवार
कुणाल कामरा ने X पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “हैलो T-Series, कठपुतली बनना बंद करो। पैरोडी और व्यंग्य कानूनी रूप से फेयर यूज के तहत आते हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि यह फैसला कलात्मक स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। कामरा ने अन्य क्रिएटर्स से अपील की कि वे इस मामले पर ध्यान दें, क्योंकि इससे भविष्य में कवर सॉन्ग और डांस वीडियो भी प्रभावित हो सकते हैं।
शिंदे समर्थकों का हंगामा: कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़
कुणाल कामरा के वीडियो के बाद शिवसेना (शिंदे गुट) के समर्थकों ने 22 मार्च की रात मुंबई के खार इलाके में स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ कर दी। वीडियो में कामरा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गाने की पैरोडी के जरिए शिंदे को ‘गद्दार’ कहा था और शिवसेना व NCP में हुए विभाजन पर कटाक्ष किया था। इस पर शिंदे ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कामरा का यह व्यवहार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं, बल्कि एक एजेंडा के तहत किसी के लिए काम करना है।
कामरा का पलटवार: माफी से किया इनकार
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कुणाल कामरा ने स्पष्ट किया कि वह शिंदे के बारे में अपनी टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कॉमेडी क्लब में हुई तोड़फोड़ की आलोचना करते हुए कहा कि हिंसा का सहारा लेना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने का प्रयास है। कामरा ने अपने स्टैंड-अप कंटेंट को व्यंग्य और हास्य का माध्यम बताते हुए इसे लोकतांत्रिक अधिकार बताया।


