रायसेन की 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले पर जीतू पटवारी ने मोहन यादव सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार की चुप्पी बेटियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।
रायसेन जिले में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ हुए निर्मम दुष्कर्म ने पूरे मध्यप्रदेश को हिला कर रख दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए सरकार की चुप्पी को अत्यंत शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि तीन दिनों तक आरोपी का पुलिस की पकड़ से बाहर रहना यह साबित करता है कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सिर्फ एक बच्ची के साथ जघन्य अपराध नहीं, बल्कि प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा पर बड़ा और भयावह प्रश्नचिन्ह है, जिसका जवाब सरकार देने से बच रही है।
मध्यप्रदेश में बढ़ते अत्याचारों पर तेज हुआ हमला
जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में रोज़ाना 22 बेटियों के साथ बलात्कार और 7 मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म होना यह दर्शाता है कि अपराधियों में अब कानून का कोई भय शेष नहीं रह गया है। पाँच साल तक की बच्चियाँ भी दरिंदों का शिकार बन रही हैं और सरकार के पास न रोकने की इच्छा शक्ति है, न कार्रवाई की गंभीरता। उन्होंने दावा किया कि मध्यप्रदेश आज देश में बेटियों पर अत्याचार का सबसे बड़ा केन्द्र बन चुका है और सरकार मूकदर्शक की तरह घटनाओं को देख रही है, जिससे अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है।
पुलिस पर लापरवाही के आरोप
पटवारी ने कहा कि किसी भी दुष्कर्म की घटना के बाद 72 घंटों के भीतर अपराधी की गिरफ्तारी न होना पुलिस की नाकामी का खुला प्रमाण है। उन्होंने यह भी कहा कि अपराधों की बढ़ती श्रृंखला ने सरकार की संवेदनहीनता को उजागर कर दिया है, जिसके कारण जनता का गुस्सा उफान पर है। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में चक्का जाम, प्रदर्शन और जन आंदोलन तेजी से उभर रहे हैं, परंतु सरकार अब भी गहरी नींद से बाहर आने को तैयार नहीं दिख रही। जनता पीड़ा में है, परिवार सदमे में हैं, लेकिन सत्ता पक्ष से न जिम्मेदारी का भाव दिखता है, न संवेदनशीलता।
आरोपी की तत्क्षण गिरफ्तारी
कांग्रेस ने मांग की है कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, उस पर कठोरतम धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाए और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की त्वरित सुनवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता, समुचित उपचार और पूरी सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए। जीतू पटवारी ने चेतावनी दी कि यदि सरकार इस गंभीर मामले में भी उदासीन रवैया अपनाती रही, अपराधी खुले घूमते रहे और बेटियों की सुरक्षा की स्थिति जस की तस बनी रही, तो कांग्रेस प्रदेश की जनता के साथ मिलकर व्यापक, तेज और उग्र जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। उन्होंने कहा कि अब जनता और विपक्ष दोनों चुप नहीं बैठेंगे—प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा।



