कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 35 मुकाबलों में कोलकाता ने 21 बार जीत दर्ज की है, जबकि बेंगलुरु सिर्फ 14 मैचों में ही बाजी मार पाई है। खासकर ईडन गार्डन्स में कोलकाता का दबदबा और भी ज्यादा नजर आता है, जहां 12 मुकाबलों में 8 बार KKR ने जीत दर्ज की है। इस रिकॉर्ड को देखते हुए RCB के लिए ये मुकाबला आसान नहीं होगा।

KKR की ताकत: मजबूत ऑलराउंडर्स
श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे को कप्तानी सौंपी गई है, जो अपने अनुभव के दम पर टीम को संतुलित बनाए रखने की कोशिश करेंगे। KKR के पास आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह और वेंकटेश अय्यर जैसे धाकड़ ऑलराउंडर्स हैं, जो बैट और बॉल दोनों से मैच का रुख पलट सकते हैं। वहीं, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन और वैभव अरोड़ा जैसे गेंदबाज टीम को गहराई प्रदान करते हैं।
RCB की उम्मीदें: हेजलवुड-भुवनेश्वर पर टिकी निगाहें
बेंगलुरु के लिए सबसे बड़ी चुनौती उनकी गेंदबाजी रही है, लेकिन इस बार टीम ने जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी पेसर्स को शामिल किया है, जो मैच के नतीजे बदलने की काबिलियत रखते हैं। हालांकि, स्पिन डिपार्टमेंट में अनुभवी विकल्पों की कमी RCB के लिए चिंता का विषय हो सकती है। टीम के सबसे अनुभवी स्पिनर के रूप में क्रुणाल पंड्या नजर आते हैं, जिन्हें अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभानी होगी।

ईडन गार्डन्स की पिच: बैटर्स के लिए जन्नत
ईडन गार्डन्स की पिच हमेशा से ही बैटिंग फ्रेंडली रही है, जहां बड़े स्कोर बनते आए हैं। यहां अब तक खेले गए 93 IPL मुकाबलों में 55 बार चेज़ करने वाली टीम को जीत मिली है, जबकि पहले बैटिंग करने वाली टीम 38 बार ही कामयाब हो पाई है। इससे साफ है कि टॉस जीतने वाली टीम फील्डिंग चुनना पसंद करेगी। इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर 262/2 है, जो पिछले साल पंजाब किंग्स ने कोलकाता के खिलाफ बनाया था, जिससे इस पिच की हाई-स्कोरिंग नेचर का अंदाजा लगाया जा सकता है।
मौसम का मिजाज बिगाड़ सकता है खेल
22 मार्च को कोलकाता का मौसम खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण रह सकता है। पूरे दिन बादल छाए रहने और 74% बारिश की आशंका जताई गई है, जिससे मैच के दौरान बार-बार रुकावट आ सकती है। तापमान 21 से 28 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है, जिससे पिच पर नमी का असर देखने को मिल सकता है। ऐसे में तेज गेंदबाजों को स्विंग में मदद मिलने की संभावना है, जो मैच का रुख पलट सकती है।



