इंदौर में बेकाबू ट्रक हादसे में 3 की मौत, 12 घायल; CM मोहन यादव ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और अनुग्रह राशि की घोषणा की।
इंदौर की एयरपोर्ट रोड पर सोमवार शाम एक बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
CM मोहन यादव का एक्शन
हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर पहुंचे और अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही न हो। CM ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद और घायलों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा करते हुए जांच के आदेश भी दिए।
CM ने जताया दुख, घोषित की अनुग्रह राशि
इंदौर हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने साफ किया कि जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नशे में धुत ड्राइवर ने मचाई तबाही
पुलिस जांच में सामने आया कि ट्रक चालक न केवल रास्ता भटक गया था बल्कि शराब के नशे में भी धुत था। नो-एंट्री जोन में ट्रक घुसाने के बाद जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो वह तेज रफ्तार से भाग निकला। ट्रक (MP 09 ZP 4069), जो जैन ट्रांसपोर्ट का था, सांवेर रोड से गत्ता लेकर निकला था और गलती से एयरपोर्ट रोड पहुंच गया। ड्राइवर की इस लापरवाही ने 3 लोगों की जान ले ली और 12 को घायल कर दिया।


