
भारत और आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को खेला गया। राजकोट के निरंजनशाह क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने आयरलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इस तरह भारत ने 93 गेंद रहते छह विकेट से आयरलैंड को शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
गैबी लुईस की कप्तानी में उतरी आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 238 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 239 रनों के लक्ष्य को 34.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 241 रन बनाए और जीत हासिल कर ली। भारत की ओर से प्रतिका रावल और तेजल हसब्निस ने दमदार फिफ्टी बनाई। प्रतिका रावल ने पारी की शुरुआत की और उन्होंने 96 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के के साथ 89 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि तेजल हसब्निस ने भी तूफानी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने 45 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली। प्रतिका और तेजल ने 84 गेंद में 116 रन की भागीदारी की जो जीत में अहम साबित हुई। प्रतिका रावल ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहीं। इन दोनों की शानदार पारियों के अलावा स्मृति मंधाना ने 29 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के के साथ 41 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में अपने 4000 रन भी पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाली वह दूसरी भारतीय और कुल 15वीं खिलाड़ी बन गईं।
आयरलैंड के लिए 18 साल की एमी मैगुइर ने आठ ओवर में 57 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इससे पहले आयरलैंड की ओर से कप्तान गैबी लुईस ने 129 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 92 रनों की धमाकेदार पारी खेली। हालांकि वो अपना शतक पूरा करने से चूक गईं. उनके अलावा आयरलैंड के लिए लीह पॉल ने 71 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 59 रनों की पारी खेली। भारत के लिए प्रिया मिश्रा ने 2 विकेट लिए, जबकि तितास साधु, साइमा ठाकोर, सयाली सतघरे और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट लिया।


