मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस वर्ष गोरखपुर में पारंपरिक और भक्तिमय अंदाज में होली का त्योहार मनाया। गोरखनाथ मंदिर में उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ रंग-गुलाल खेलकर होली का आनंद लिया। इस अवसर पर उन्होंने भक्तों को शुभकामनाएं दीं और प्रदेश में सुख-समृद्धि की कामना की।
गौमाता और बछड़ों के प्रति आस्था का प्रदर्शन
सीएम योगी ने अपनी परंपरा का पालन करते हुए गोरखनाथ मंदिर में गौमाता और बछड़ों को गुलाल लगाया। उनका यह भाव श्रद्धालुओं के बीच गहरी आस्था और प्रकृति के प्रति प्रेम का प्रतीक बना। इस दौरान सीएम योगी ने गौपूजन कर प्रदेशवासियों के कल्याण की प्रार्थना भी की।

मोर को दाना खिलाकर दिया प्रकृति प्रेम का संदेश
होली के रंगों में सराबोर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में मोर को दाना खिलाया। यह दृश्य श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना और लोगों ने इस क्षण को भक्तिमय और सौहार्द्रपूर्ण अनुभव बताया। सीएम योगी का यह कार्य प्रकृति और जीव-जंतुओं के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है।

गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी का भक्तिमय और स्नेहपूर्ण अंदाज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में प्रातः भ्रमण के दौरान गौ सेवा करते हुए बत्तखों और मोर को दाना खिलाया। इस आत्मीय दृश्य ने उनकी पशु-प्रेम और सेवा भाव को दर्शाया। इसके बाद उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ होली का उल्लास साझा करते हुए प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं।
फाग के रंग में रंगे सीएम योगी का होलियारों संग उत्साह
गोरखनाथ मंदिर परिसर में होली के अवसर पर फाग के गीत गूंजे, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंडली के बीच बैठे नजर आए। सिर पर पारंपरिक पगड़ी और आंखों पर काला चश्मा पहने योगी जी ने श्रद्धालुओं के साथ रंग-गुलाल खेला और फूलों की वर्षा कर माहौल को भक्तिमय और रंगीन बना दिया।



