मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 का भव्य आगाज हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:15 बजे इस समिट का उद्घाटन करेंगे। इस वैश्विक आयोजन में देश-विदेश के शीर्ष उद्योगपति, निवेशक, स्टार्टअप प्रतिनिधि और प्रवासी भारतीय शामिल हो रहे हैं। विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश की असीम संभावनाओं पर चर्चा होगी, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।
50 से अधिक देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल, 25,000 से अधिक रजिस्ट्रेशन
इस समिट में 50 से अधिक देशों के 100 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें राजदूत, उच्चायुक्त और महावाणिज्य दूत शामिल हैं। अब तक 25,000 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिससे इस आयोजन की भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी इस मंच से मध्यप्रदेश की 18 से अधिक औद्योगिक नीतियों की शुरुआत करेंगे और निवेशकों को राज्य में व्यापार की नई संभावनाओं से अवगत कराएंगे। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में उद्योगपतियों का आना शुरू हो चुका है, जिससे भोपाल निवेशकों के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभर रहा है।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा
भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 में न केवल उद्योग जगत के दिग्गज बल्कि प्रमुख अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ और मशहूर हस्तियां भी शामिल हो रही हैं। इस समिट के प्रमुख वक्ताओं में अभिनेता पंकज त्रिपाठी, विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर ऑगस्ट्रे टानो कूआमे, बार्कलेज के ग्लोबल हेड आनंद चित्रे, टाटा पावर के एमडी डॉ. प्रवीर सिन्हा, योर स्टोरी की संस्थापक श्रद्धा शर्मा, डीएलएफ ग्रुप के अध्यक्ष राजीव सिंह समेत कई अन्य बड़े नाम शामिल हैं। इनके साथ-साथ विजय विक्रम सिंह , जो बिग बॉस के वॉयस ओवर आर्टिस्ट के रूप में जाने जाते हैं, भी इस समिट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
उद्योगपतियों की भागीदारी से निवेश को मिलेगा बढ़ावा
इस समिट में देश के शीर्ष उद्योगपतियों की भागीदारी से निवेश और व्यापार को नई दिशा मिलेगी। आदित्य बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला, गोदरेज इंडस्ट्रीज के नादिर गोदरेज, रसना प्राइवेट लिमिटेड के पिरुज खंबाटा, भारत फोर्ज के बाबा एन कल्याणी, सन फार्मा के श्राहुल अवस्थी और एसीसी लिमिटेड के सीईओ नीरज अखौरी जैसे बड़े उद्योगपति अपनी योजनाओं और निवेश संभावनाओं को साझा करेंगे। यह समिट न केवल मध्य प्रदेश बल्कि पूरे देश के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगी।
सीएम मोहन यादव ने लिया तैयारियों का जायजा
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पूरी तरह सक्रिय हैं। उन्होंने समिट से एक दिन पहले इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। आयोजन स्थल और उसके आसपास की सुरक्षा, पार्किंग और यातायात प्रबंधन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस बड़े आयोजन के चलते डिपो चौराहा से स्मार्ट सिटी पार्किंग तक वाहनों की लंबी कतार देखी गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। प्रशासन ने सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।



