बिहार चुनाव से पहले लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने थामा बीजेपी का दामन, अलीनगर सीट से मिल सकता है टिकट।

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने एक और नया चेहरा अपने साथ जोड़ा है। लोकगायिका मैथिली ठाकुर मंगलवार को पार्टी में शामिल हुईं, जहां बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन्हें सदस्यता दिलाई। सूत्रों के मुताबिक, दरभंगा की अलीनगर सीट से मैथिली ठाकुर को उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना है। मौजूदा विधायक मिश्रीलाल यादव के इस्तीफे के बाद पार्टी अब युवा और लोकप्रिय चेहरा मैदान में उतारना चाहती है। मिथिला क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता और सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग को देखते हुए बीजेपी उन्हें प्रचार अभियान का प्रमुख चेहरा बना सकती है।
मिथिला की सुरसाधिका मैथिली ठाकुर
मैथिली ठाकुर बिहार की प्रसिद्ध लोकगायिका हैं, जो दरभंगा की रहने वाली हैं। वे अपनी मधुर आवाज और मिथिला की लोक-संस्कृति को देश-विदेश में पहचान दिला चुकी हैं। बचपन से ही संगीत में गहरी रुचि रखने वाली मैथिली क्लासिकल म्यूजिक में प्रशिक्षित हैं और कई भारतीय भाषाओं में गीत गा चुकी हैं। उनके पिता रमेश ठाकुर और मां भारती ठाकुर दोनों संगीत शिक्षक हैं, जो मिथिला संगीत परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। मैथिली के दोनों भाई भी संगीत के क्षेत्र में सक्रिय हैं। तीनों भाई-बहनों को संगीत की प्रारंभिक शिक्षा दादा और पिता से मिली है, साथ ही उन्होंने हारमोनियम और तबला वादन में भी निपुणता हासिल की है।

बेनीपट्टी से अलीनगर तक की सियासी चर्चा
हाल ही में बीजेपी नेताओं विनोद तावड़े और नित्यानंद राय ने मैथिली ठाकुर और उनके पिता से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि “बिहार की बिटिया मैथिली ठाकुर बदलते बिहार की रफ्तार देखकर वापस आना चाहती हैं।” इस पोस्ट के बाद अटकलें तेज हुईं कि मैथिली को बेनीपट्टी से टिकट मिल सकता है। हालांकि, बीजेपी की पहली सूची में बेनीपट्टी से विनोद नारायण झा का नाम शामिल था, जबकि अलीनगर सीट खाली रही। अब मैथिली ठाकुर के बीजेपी में शामिल होते ही यह चर्चा तेज है कि पार्टी उन्हें अलीनगर से मैदान में उतार सकती है।


