ED ने रॉबर्ट वाड्रा से मनी लॉन्ड्रिंग केस में 5 घंटे पूछताछ की, लंदन प्रॉपर्टी रेनोवेशन को लेकर सवाल-जवाब हुए।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने करीब 5 घंटे तक पूछताछ की। यह पूछताछ ब्रिटेन के आर्म्स डीलर संजय भंडारी और उसके परिवार के साथ वाड्रा के कथित वित्तीय संबंधों को लेकर की गई। जांच एजेंसी ने इन लेन-देन और प्रॉपर्टी डील्स की जानकारी मांगी, जिनका संबंध मनी लॉन्ड्रिंग से जोड़ा जा रहा है।
भगोड़ा घोषित हुआ संजय भंडारी
दिल्ली की एक अदालत ने हाल ही में संजय भंडारी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया है। इसके बाद भारत में उसकी करोड़ों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भंडारी 2016 में आयकर छापों के बाद लंदन फरार हो गया था। भारत सरकार की प्रत्यर्पण संबंधी अपील ब्रिटिश कोर्ट ने खारिज कर दी, जिससे अब उसे भारत लाना बेहद मुश्किल हो गया है।
ED दफ्तर में 5 घंटे पूछताछ, कुछ सवालों पर चुप रहे वाड्रा
रॉबर्ट वाड्रा सोमवार सुबह 11 बजे दिल्ली स्थित ED कार्यालय पहुंचे, उनके साथ प्रियंका गांधी भी थीं। पूछताछ शाम 5 बजे के बाद समाप्त हुई, इस दौरान वे सिर्फ दोपहर के लंच के लिए बाहर निकले। सूत्रों के मुताबिक, वाड्रा से धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत बयान दर्ज किया गया, लेकिन वे कई सवालों के जवाब नहीं दे पाए। ED उन्हें दोबारा समन भेज सकती है।
लंदन प्रॉपर्टी रेनोवेशन केस में फंसे वाड्रा
ED का आरोप है कि लंदन के 12, ब्रायनस्टन स्क्वायर स्थित घर को संजय भंडारी ने 2009 में खरीदा और वाड्रा के निर्देश पर उसका रेनोवेशन कराया गया। रेनोवेशन की लागत वाड्रा द्वारा चुकाने का भी आरोप है। हालांकि, वाड्रा ने लंदन में किसी भी प्रकार की संपत्ति होने से इनकार किया है और इन मामलों को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है। एजेंसी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े तीन अलग-अलग मामलों में उनसे पूछताछ कर रही है, जिनमें से दो जमीन सौदों से जुड़े हैं।


