15 अगस्त को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे और प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। प्रदेश के सभी जिलों, नगर निकायों और पंचायत स्तर पर भी ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

मध्य प्रदेश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पूरे हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाई जाएगी। राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ध्वजारोहण करेंगे, परेड की सलामी लेंगे और प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अमर शहीदों को नमन किया और सभी नागरिकों से आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री का संदेश प्रदेशभर में सुबह 9:25 से 9:55 बजे तक जिला मुख्यालयों पर सीधा प्रसारित किया जाएगा।
प्रदेशभर में मंत्री करेंगे ध्वजारोहण
राजधानी भोपाल के साथ ही प्रदेश के सभी जिला, जनपद, नगर निकाय और पंचायत स्तर तक ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जबलपुर और उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल शहडोल में ध्वजारोहण करेंगे। वहीं, अन्य मंत्रीगण जैसे डॉ. कुंवर विजय शाह रतलाम, कैलाश विजयवर्गीय धार, प्रहलाद पटेल भिण्ड, राकेश सिंह नर्मदापुरम, करन सिंह वर्मा मुरैना सहित अन्य मंत्री अपने-अपने जिलों में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाएंगे।
राज्यमंत्री भी संभालेंगे स्वतंत्रता दिवस समारोहों की जिम्मेदारी
प्रदेशभर में स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्यता देने के लिए विभिन्न जिलों में मंत्रीगण ध्वजारोहण करेंगे। मंत्री चैतन्य काश्यप राजगढ़, इन्दर सिंह परमार दमोह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर सीहोर, धर्मेन्द्र सिंह लोधी खंडवा, दिलीप जायसवाल सीधी, गौतम टेटवाल बड़वानी, लखन पटेल मउगंज, नारायण सिंह पंवार रायसेन में ध्वजारोहण करेंगे। इसके अलावा राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल बैतूल, प्रतिमा बागरी डिंडोरी, दिलीप अहिरवार अनूपपुर और राधा सिंह सिंगरौली में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देंगे।
इन जिलों में कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण
कुछ जिलों में स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण की जिम्मेदारी कलेक्टरों को सौंपी गई है। इंदौर, झाबुआ, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, सागर, उज्जैन, देवास, विदिशा, शाजापुर, आगर मालवा, हरदा, नीमच, गुना, अशोकनगर, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, रीवा, मैहर, पांढुर्ना, छतरपुर, सतना और उमरिया में संबंधित जिलों के कलेक्टर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और कार्यक्रमों का संचालन करेंगे।


