दिल्ली चुनावी मैदान में योगी आदित्यनाथ की एंट्री
दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा ने अपना चुनाव प्रचार को शुरू करने के लिए, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मैदान में उतारा है। योगी आदित्यनाथ किराड़ी, जनकपुरी और करोल बाग विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं करेंगे और भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे। इस दौरे से दिल्ली में बसे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मूल निवासियों को साधना है।
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होना है। भाजपा को जिताने के लिए योगी आदित्यनाथ आगामी दिनों में धुआंधार प्रचार अभियान चलाएंगे। उनके इस दौरे से भाजपा को मतदाताओं के बीच मजबूती मिलने की उम्मीद है।

योगी की चुनावी रैलियों का जबरदस्त सिलसिला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में भाजपा की जीत के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। सीएम किराड़ी में भाजपा प्रत्याशी बजरंग शुक्ला के समर्थन में पहली जनसभा करेंगे। सुलतानपुर से ताल्लुक रखने वाले बजरंग शुक्ला के क्षेत्र में पूर्वांचल के मतदाताओं की बड़ी संख्या है।
दूसरी जनसभा करोल बाग के देवनगर में भाजपा उम्मीदवार दुष्यंत गौतम के लिए होगी, जबकि तीसरी जनसभा जनकपुरी में भाजपा प्रत्याशी आशीष सूद के समर्थन में होगी। चार दिनों के अंदर मुख्यमंत्री योगी 14 जनसभाएं कर मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में जोड़ने का प्रयास करेंगे।

सीएम 23 जनवरी के बाद 28, 30 जनवरी और 1 फरवरी को भी लगातार जनसभाएं करेंगे। घोंडा, शाहदरा, उत्तम नगर, द्वारका, बिजवासन, पालम, राजेंद्र नगर और पटपड़गंज जैसे इलाकों में रैलियां आयोजित होंगी। उनका फोकस उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मूल निवासियों पर होगा, जो इन क्षेत्रों में बड़ी संख्या में रहते हैं। योगी का धुआंधार प्रचार अभियान भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने और प्रत्याशियों को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा।
योगी का संदेश, दिल्ली बने विशेष!”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनावी अभियान —दिल्ली को एक विशेष पहचान दिलाने का समय आ गया है। उनकी सरकार ने उत्तर प्रदेश में जिस तरह से विकास, कानून-व्यवस्था और सांस्कृतिक का माहौल बनाया है, वही मॉडल दिल्ली में लाने का वादा किया जा रहा है। योगी आदित्यनाथ का संदेश साफ है—भ्रष्टाचार मुक्त और जनहित केंद्रित सरकार के साथ ही दिल्ली अपने गौरव को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती है।
योगी ने दिल्ली चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत किराड़ी विधानसभा सीट से की है, बीजेपी ने इस सीट से अपने बजरंग शुक्ला को मैदान में उतारा है, जो उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के मूल निवासी हैं। किराड़ी क्षेत्र में पूर्वांचली मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या है, और ऐसे में चुनावी मैदान में बजरंग शुक्ला आना इस क्षेत्र के मतदाताओं के लिए आकर्षक साबित हो सकता है। सीएम योगी का इस क्षेत्र में प्रचार का उद्देश्य भाजपा को मजबूत करना और पूर्वांचल के मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करना है।



