दिल्ली-एनसीआर में प्री-मानसून बारिश से मौसम हुआ सुहावना, तापमान गिरकर 31 डिग्री पर पहुँचा।मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया, जल्द दस्तक देगा मानसून।

बीते 24 घंटे की जोरदार प्री-मानसून बारिश ने दिल्ली-एनसीआर का मौसम ही बदल दिया है। न उमस रही, न गर्मी—बस ठंडी हवाएं और सुहाना माहौल! कुछ ही घंटे की बारिश ने पारा गिराकर 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा दिया, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है। लंबे समय से गर्मी से जूझ रहे लोगों को अब मौसम ने चैन की सांस दी है और हीटवेव की कोई संभावना भी नहीं है। सच में, दिल्लीवालों के ‘अच्छे दिन’ अब मौसम के साथ शुरू हो चुके हैं।
आज भी बदलेगा मिज़ाज, अलर्ट के साथ रहें तैयार
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज भी दिल्ली-NCR में बादल छाए रहेंगे और ठंडी हवाएं चलती रहेंगी। देर शाम तक मौसम बिगड़ सकता है और 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी के बाद बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना है, जो देर रात तक जारी रह सकता है। विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, खासतौर पर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव और ग्रेटर नोएडा के लिए। ऐसे में ऑफिस से घर निकलते वक्त सावधानी बरतें और छाता साथ जरूर रखें – क्योंकि आज की शाम फिर भीग सकती है।
मानसून की उलटी गिनती शुरू
दिल्ली-एनसीआर में प्री-मानसून बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है और मौसम विभाग के मुताबिक यह दौर 23 जून तक यूं ही बना रहेगा। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. आर.के. जेनामणि ने बताया कि दिल्ली में बीते दिन 28.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो मानसून की दस्तक से पहले राहत की बौछार है। मानसून की मॉनिटरिंग तेज़ी से हो रही है और इसकी उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। अनुमान है कि जून के अंत तक मानसून दिल्ली में पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा और फिर जुलाई तक रुक-रुक कर अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। इस बार सामान्य से बेहतर मानसून की उम्मीद जताई गई है।


