आईपीएल 18 के 17वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 184 रन का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया। एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 183 रन बनाए। दिल्ली की पारी में केएल राहुल ने शानदार 77 रन (51 गेंद) की पारी खेली, जिसमें ताबड़तोड़ शॉट्स भी देखने को मिले। उनके साथ अभिषेक पोरेल ने 33 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 24 रनों का अहम योगदान दिया। गेंदबाज़ी में चेन्नई के खलील अहमद ने दो विकेट चटकाए।
चेन्नई की शुरुआत लड़खड़ाई, टॉप ऑर्डर ढेर
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। सिर्फ 9 ओवर में टीम ने अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए और स्कोर 59 रन तक ही पहुंच पाया। कप्तान ऋतुराज गायकवाड केवल 5 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हुए, वहीं रचिन रवींद्र (3 रन) को मुकेश कुमार ने कॉट एंड बोल्ड किया। डेवोन कॉन्वे ने थोड़ा संघर्ष किया, लेकिन 13 रन बनाकर विपराज निगम की गेंद पर अक्षर पटेल को कैच थमा बैठे। फिलहाल विजय शंकर और शिवम दुबे क्रीज पर टिके हुए हैं और टीम को जीत की ओर ले जाने की कोशिश में जुटे हैं।

चेन्नई की लड़खड़ाती पारी, पावरप्ले में ही बिखर गई टॉप ऑर्डर
184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। टीम ने पावरप्ले के पहले 6 ओवरों में ही अपने टॉप-3 बल्लेबाज़ गवां दिए और स्कोर सिर्फ 46 रन रहा। रचिन रवींद्र (3 रन), ऋतुराज गायकवाड (5 रन) और डेवोन कॉन्वे (13 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद भी हालात नहीं सुधरे और 10वें ओवर में चेन्नई को चौथा झटका लगा, जब शिवम दुबे 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें विपराज निगम ने ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच कराया। निगम ने इससे पहले कॉन्वे का भी विकेट झटका था। चेन्नई ने 8वें ओवर में 50 रन का आंकड़ा जरूर पार किया, लेकिन रनगति और विकेटों की गिरती रफ्तार ने दबाव बढ़ा दिया है।



