बुधवार शाम दिल्ली से मुंबई जा रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में टेकऑफ से ठीक पहले तकनीकी गड़बड़ी आ गई। कॉकपिट में स्पीड दिखाने वाली स्क्रीन बंद हो गई, जिससे पायलट ने उड़ान रोकने का फैसला लिया

बुधवार शाम दिल्ली से मुंबई जा रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में टेकऑफ से ठीक पहले तकनीकी खराबी आ गई। प्लेन में 160 यात्री सवार थे। क्रू को कॉकपिट में स्पीड दिखाने वाली स्क्रीन में गड़बड़ी नजर आई, जिसके बाद पायलट ने उड़ान रोकने का निर्णय लिया। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें दूसरे विमान में शिफ्ट कर मुंबई भेजा गया।
अहमदाबाद में इंडिगो फ्लाइट के इंजन में लगी आग
उसी दिन अहमदाबाद एयरपोर्ट पर दीव जा रही इंडिगो की ATR76 फ्लाइट के इंजन में उड़ान भरने से पहले आग लग गई। विमान में 60 यात्री सवार थे, जिन्हें समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फ्लाइट को तत्काल रद्द कर दिया गया और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। दोनों घटनाएं विमानन सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।
इंजन में आग, पायलट ने भेजा ‘मेडे’ सिग्नल
बुधवार सुबह करीब 11 बजे अहमदाबाद से दीव जा रही इंडिगो की ATR76 फ्लाइट टेकऑफ की तैयारी कर रही थी, तभी इंजन में आग लग गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इमरजेंसी ‘मेडे’ कॉल भेजा और उड़ान तुरंत रोक दी गई। ‘मेडे’ कॉल फ्रेंच शब्द ‘m’aider’ से लिया गया है, जिसका मतलब होता है ‘मुझे बचाओ’। यह सिग्नल संकट की स्थिति में तत्काल सहायता पाने के लिए भेजा जाता है। सभी 60 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और घटना की जांच जारी है।


