अमौसी एयरपोर्ट पर रनवे के मरम्मत और अपग्रेडेशन कार्य के चलते एक मार्च से सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक विमानों का संचालन बंद किया गया है। इस व्यवस्था के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिविल एविएशन विभाग को एयरपोर्ट बंद रखने की मियाद दो घंटे कम करने के निर्देश दिए हैं, जिससे विमान संचालन का समय बढ़ाया जा सके और यात्रियों को राहत मिले।
टर्मिनल-3 निर्माण और रनवे अपग्रेडेशन कार्य जारी
अमौसी एयरपोर्ट पर टर्मिनल-3 का निर्माण कार्य तेजी से जारी है, जिससे एयरपोर्ट की क्षमता में बड़ा इजाफा होगा। रनवे के अपग्रेडेशन के बाद बड़े विमानों और कार्गो उड़ानों का संचालन आसान हो सकेगा। इस निर्माण कार्य के चलते दिन में विमानों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है, जो 31 जुलाई तक लागू रहेगी।
फैसले का इंतजार कर रहे यात्री
मुख्यमंत्री योगी के निर्देश के बावजूद एयरपोर्ट प्रवक्ता ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल दिन में विमान संचालन के समय में बदलाव की कोई सूचना नहीं है। प्रवक्ता ने कहा कि जैसे ही नए निर्देश प्राप्त होंगे, उसके आधार पर अगला निर्णय लिया जाएगा। यात्रियों को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें राहत मिलने वाली है और विमान सेवा के समय में सुधार किया जाएगा।

यात्रियों को राहत के लिए बढ़ेगा विमान संचालन समय
अमौसी एयरपोर्ट पर रनवे के बराबर टैक्सी-वे बनाने और रनवे की सतह की मरम्मत के साथ एयरफील्ड ग्राउंड लाइटिंग (AGL) को हेलोजन से एलईडी में अपग्रेड किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्य के कारण एयरपोर्ट पर दिन में विमान संचालन बंद है, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर फेस्टिव सीजन में यात्रियों को फ्लाइट की उपलब्धता में परेशानी हुई। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिविल एविएशन विभाग को दिन में विमानों के संचालन की मियाद दो घंटे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।
कार्गो विमानों के लिए तैयार हो रहा नया रनवे
टर्मिनल-3 के निर्माण के बाद अमौसी एयरपोर्ट की क्षमता में बड़ा इजाफा हुआ है। अब टर्मिनल-1 और टर्मिनल-2 को भी आधुनिक रूप दिया जा रहा है, जिससे तीनों टर्मिनल को आपस में जोड़ा जाएगा। इस अपग्रेडेशन के बाद नए रनवे से यूरोप और अमेरिका के बड़े विमानों के साथ कार्गो विमानों का संचालन भी आसान हो जाएगा। इससे अंतरराष्ट्रीय व्यापार को भी मजबूती मिलेगी और अमौसी एयरपोर्ट को एक महत्वपूर्ण हब के रूप में विकसित किया जा सकेगा।



