इंदौर में तेज रफ्तार ट्रक ने 15-20 वाहनों को टक्कर मारी, कई घायल; CM ने घायलों के इलाज के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर ट्रक दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि हादसे में घायल सभी लोगों का समुचित उपचार और सहायता सुनिश्चित की जाए। राहत और पुनर्वास कार्यों की निगरानी के लिए उन्होंने अपर मुख्य सचिव गृह को इंदौर भेजा है।
जांच के आदेश, जिम्मेदारी तय होगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपर मुख्य सचिव गृह घटना की विस्तृत जानकारी लेने के साथ-साथ राहत कार्यों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही, रात्रि 11 बजे से पहले शहर में भारी वाहनों के प्रवेश के कारणों की प्रारंभिक तथ्यपरक जांच भी होगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
उपचार में पूरी तत्परता
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि वे इंदौर प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी घायल नागरिक के इलाज में कोई कमी न हो। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार हर पीड़ित को आवश्यक सहायता और सहयोग प्रदान करेगी।
हादसे के बाद भड़का आक्रोश
इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर हुए इस भीषण हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने 15 से 20 गाड़ियों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर अफरातफरी मच गई और कई लोग घायल हो गए। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। फिलहाल पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है।


