सीएम मोहन यादव ने सैलाना व शाजापुर में किसानों से मुलाकात कर फसल नुकसान का जायजा लिया, मुआवजे और हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

रतलाम जिले की सैलाना तहसील में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खेतों में जाकर आपदा प्रभावित फसलों का जायजा लिया। उन्होंने किसानों से सीधे संवाद किया, उनकी परेशानियां सुनीं और फसल का निरीक्षण अपने हाथों से किया। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार हर कदम पर अन्नदाताओं के साथ खड़ी है और किसी को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।
किसानों को गले लगाकर दिया भरोसा
किसानों से मुलाकात के दौरान भावुक दृश्य सामने आए। मुख्यमंत्री ने अन्नदाताओं को गले लगाया और उनका दुख साझा किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि फसल क्षति का त्वरित आकलन कर समय पर मुआवजा व सहायता दी जाएगी। सीएम ने अधिकारियों को भी स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को हर हाल में राहत मिले।
शाजापुर में किसान चौपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शाजापुर जिले की पोलायकलां तहसील के खड़ी गांव में किसान चौपाल आयोजित की। उन्होंने सोयाबीन की खराब फसल का जायजा लेकर किसानों से संवाद किया और बीमा राशि से जुड़े पुराने प्रकरणों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए। सीएम ने भरोसा दिलाया कि नर्मदा-पार्वती-चंबल-कालीसिंध लिंक परियोजना से किसानों को सिंचाई का पानी मिलेगा, जिससे उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आएगा।
योजनाओं से किसानों को बढ़ावा
किसान चौपाल में सीएम ने कामधेनु योजना और ‘एक बगिया मां के नाम’ जैसी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गाय पालन पर अनुदान, गौशालाओं को आर्थिक सहयोग और फलोद्यान लगाने पर किसानों को लाखों रुपये की सहायता दी जाएगी। कपास उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बदनावर में ‘पीएम मित्रा’ औद्योगिक पार्क की शुरुआत होगी, जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री 17 सितंबर को करेंगे।


