छिंदवाड़ा कांड पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तमिलनाडु सरकार पर सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस को तंज कसा और कहा कि राहुल गांधी तामिलनाडु जाकर वहीं धरना दें।

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीले कप सिरप से अब तक 24 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि कई बच्चों का इलाज नागपुर के अस्पतालों में जारी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों और उनके परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सीएम ने डॉक्टरों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश भी दिए।
तमिलनाडु सरकार पर आरोप
सीएम मोहन यादव ने तमिलनाडु सरकार पर सहयोग न करने का आरोप लगाया और कहा कि दवा निर्माण वहीं होता है, लेकिन जरूरी कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने ड्रग कंट्रोलर को हटाया, असिस्टेंट कंट्रोलर को सस्पेंड किया और दोषी डॉक्टर व मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई की है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि राहुल गांधी तमिलनाडु जाकर धरना दें, क्योंकि यह मामला राजनीति का नहीं, बच्चों की जान से जुड़ा है।
कांग्रेस पर सीएम मोहन यादव का पलटवार: “धरना तमिलनाडु में दें”
छिंदवाड़ा कांड पर कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस के नेता तमिलनाडु जाकर धरना दें, क्योंकि दवा निर्माण वहीं हुआ है। उन्होंने सवाल उठाया कि फैक्ट्री को ड्रग लाइसेंस कैसे मिला, उसे दोबारा कैसे रिन्यू किया गया और इतनी बड़ी यूनिट एक छोटे से इलाके में कैसे चल रही थी? सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी को जवाब चाहिए तो वे तमिलनाडु सरकार के खिलाफ जाकर आंदोलन करें।
“मैन्युफैक्चरिंग में गड़बड़ी
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि जांच में स्पष्ट हुआ है कि दवा निर्माण स्तर पर गंभीर त्रुटियां हुईं, जिसके कारण बच्चों की मौतें हुईं। उन्होंने तमिलनाडु सरकार से नियमों के अनुसार कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार इस संवेदनशील मामले में किसी भी दोषी को बख्शेगी नहीं, क्योंकि जिन बच्चों की जान गई है, वे हमारे प्रदेश के हैं और उनके परिवारों को न्याय दिलाना सरकार की जिम्मेदारी है।


