फीरा दे बार्सिलोना परिसर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और हर वर्ष 150 से अधिक अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी करता है। इनमें इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, इनोवेशन, टूरिज्म और अर्बन डेवलपमेंट जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं, जो वैश्विक नवाचार और शहरी विकास का केंद्र बनाते हैं।

स्पेन प्रवास के तीसरे दिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बार्सिलोना स्थित फीरा दे बार्सिलोना मोंटजुइक मेला परिसर का दौरा किया। यह मेला यूरोप के प्रमुख व्यापार और प्रदर्शनी आयोजनों में शामिल है। वर्ष 1932 में स्थापित यह केंद्र बार्सिलोना के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध मोंटजुइक क्षेत्र में स्थित है। मुख्यमंत्री ने यहां स्मार्ट सिटी मॉडल, पर्यावरण प्रबंधन, अर्बन मोबिलिटी और नवाचार प्रणालियों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया ताकि इन क्षेत्रों में मध्यप्रदेश को भी नई दिशा दी जा सके।
निवेश और सहयोग की संभावनाओं पर हुई चर्चा
दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के साथ मध्यप्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम भी मौजूद रही। इस अवसर पर फीरा दे बार्सिलोना जैसे अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के सहयोग से राज्य में निवेश सम्मेलनों और स्थायी प्रदर्शनी केंद्रों की स्थापना पर भी विचार किया गया। मेला प्रतिनिधियों से हुई बातचीत में दोनों पक्षों के बीच संभावित साझेदारी और तकनीकी सहयोग को लेकर सकारात्मक संकेत मिले।
अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वैश्विक मंच
फीरा दे बार्सिलोना परिसर अत्याधुनिक तकनीकी और संरचनात्मक सुविधाओं से सुसज्जित है, जो इसे यूरोप के सबसे आधुनिक प्रदर्शनी स्थलों में से एक बनाता है। यहां हर साल 150 से अधिक अंतरराष्ट्रीय आयोजन आयोजित होते हैं, जिनमें इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, इनोवेशन, टूरिज्म और अर्बन डेवलपमेंट जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं। यह परिसर न केवल व्यापारिक गतिविधियों का केंद्र है, बल्कि वैश्विक नवाचार का एक प्रमुख मंच भी है।
वैश्विक आयोजनों की सफल मेज़बानी
करीब 1.65 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला यह परिसर स्मार्ट सिटी एग्जिबिशन, वर्ल्ड मोबाइल टेलीकम्युनिकेशन कन्वेंशन, फूड एंड ड्रिंक ट्रेड फेयर और इंटरनेट ऑफ थिंग्स सॉल्यूशंस वर्ल्ड कन्वेंशन जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की सफलतापूर्वक मेज़बानी करता है। इन आयोजनों के माध्यम से दुनियाभर के निवेशक, नीति निर्माता और तकनीकी विशेषज्ञ एक मंच पर एकत्र होते हैं, जिससे वैश्विक स्तर पर सहयोग और नवाचार को बढ़ावा मिलता है।


