CM मोहन यादव ने कहा कि तन-मन की शुचिता और स्वस्थ रहना ही सबसे बड़ा सुख है, पहला सुख निरोगी काया से मिलता है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को भोपाल में फिट इंडिया मूवमेंट और नशामुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित नमो युवा रन (मैराथन दौड़) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने युवाओं और नागरिकों से अपील की कि वे फिट रहें और नशे से दूर रहें। सीएम ने कहा कि तन और मन की शुचिता के साथ स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है क्योंकि मनुष्य का पहला सुख निरोगी काया से ही मिलता है।
सेवा पखवाड़े में देशसेवा का संदेश
मोहन यादव ने बताया कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत आयोजित नमो युवा रन देश सेवा और जागरूकता का संदेश देता है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने रन के मोमेंटो (लोगो) का लोकार्पण किया और स्पोर्ट्स ट्रैक सूट पहनकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। हजारों प्रतिभागियों ने इस दौड़ में हिस्सा लिया और फिटनेस व नशामुक्ति का संदेश दिया।
दुनिया में बढ़ रहा भारत का गौरव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है। हमें अपने विचारों और मूल्यों में सदैव ‘देश सबसे पहले’ की भावना रखनी चाहिए। उन्होंने युवाओं से अपील की कि हमेशा स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें, क्योंकि यही हमारी असली ताकत है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान और प्रतिष्ठा स्थापित की है।
खेलों में मध्य प्रदेश की नई पहचान
सीएम यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश ने भी प्रधानमंत्री मोदी के विजन से कदम मिलाते हुए देश-दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। खेलों के क्षेत्र में प्रदेश लगातार उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर रहा है। हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर जैसे युवाओं ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है। मुख्यमंत्री ने युवाओं का आह्वान किया कि वे फिट रहने, नशे से दूर रहने और अपने कर्तव्यों में सदैव अव्वल रहने का संकल्प लें।


